MLC ने जवान की पत्नी पर विवादित टिप्पणी, महिला आयोग ने भेजा नोटिस

बीजेपी समर्थित महाराष्ट्र के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) प्रशांत परिचारक जवानों की पत्नियों पर दिए विवादास्पद बयान पर घिरते नजर आ रहे हैं. महाराष्ट्र महिला आयोग ने उन्हें नोटिस जारी कर उनका पक्ष मांगा है. परिचारक को मंगलवार को 11 बजे आयोग के समक्ष प्रस्तुत होना होगा.MLC ने जवान की पत्नी पर विवादित टिप्पणी, महिला आयोग ने भेजा नोटिस

महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर के मुताबिक एक चुनाव प्रचार रैली में परिचारक ने विवादित बयान दिया था. परिचारक ने कहा था कि सैनिक को उसकी पत्नी से टेलीग्राम मिलता है कि उसने एक बच्चे को जन्म दिया है. जब वह खुशी में सीमा पर अपने सहयोगियों को मिठाई बांटता है, उसके सहयोगी इसका कारण पूछते हैं. वह खुशी से बताता है कि उसकी पत्नी ने एक लड़के को जन्म दिया है, जबकि वह पूरे साल अपने घर नहीं गया है.

बलिया में गरजे अमित शाह कहा, ‘पूरे प्रदेश में चलेगी …

हालांकि अपने इस बयान के बाद परिचारक ने माफी भी मांगी थी. विपक्षी दलों ने इस तरह के नेता के समर्थन के लिए सत्तारूढ़ भाजपा को निशाना बनाया और कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. बयान के बाद परिचारक की राजनीतिक दलों के साथ-साथ पूर्व सैनिकों और सेना के परिवारों ने आलोचना की थी.

Back to top button