Mithun Chakraborty से रिश्ता टूटने के बाद सदमें में चली गई थी दिवंगत अभिनेत्री

बॉलीवुड एक्टर्स की असल जिंदगी भी फिल्मी कहानियों की तरह हो जाती है। बॉलीवुड के कई सितारों की प्रेम कहानियां सालों तक लोगों के जेहन में जिंदा रहती हैं। अपने समय के सुपरस्टार रहे मिथुन चक्रवर्ती की लव स्टोरी भी कुछ ऐसी ही है। हाल ही में एक एक्ट्रेस ने अभिनेता संग इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्री के रिश्ते के बारे में बात की।

प्रतिज्ञा’, ‘यतीम’ और ‘गुनाह’ जैसी कई शानदार फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी एक्ट्रेस सुजाता मेहता ने हाल ही में ‘हिंदी रश’ नाम के यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया था। इस दौरान उन्होंने बताया कैसे मिथुन चक्रवर्ती से अलग होने के बाद वो एक्ट्रेस भारी सदमे में चली गई थीं।

मिथुन चक्रवर्ती के प्यार में दीवानी थी एक्ट्रेस

एक वक्त था जब  मिथुन चक्रवर्ती और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी एक दूसरे को काफी पसंद करते थे। दोनों की मुलाकात साल 1984 में आई फिल्म ‘जाग उठा इंसान’ फिल्म की शूटिंग पर हुई थी। दोनों के रिश्ते पर बात करते हुए सुजाता मेहता ने बताया कि आज तक उन्होंने दोनों के रिश्ते और शादी की बातों को लेकर कोई बात नहीं की, लेकिन उनका मानना है कि एक्ट्रेस काफी परेशान रहती थीं।

सुजाता ने कहा, ‘कैमरा ऑन होते ही श्रीदेवी का मिजाज बिल्कुल बदल जाया करता था। और कट होने के बाद वे जानकर एक कोने में शांति से बैठी रहती थीं। ज्यादा मैंने उसको छोड़ा नहीं। मुझे यह ठीक नहीं लगा। वे दोनों काफी प्यार में थे। ब्रेकअप इंसान को इस मोड़ पर ले आता है।’

क्या थी दोनों के रिश्ते की कहानी?

‘जाग उठा इंसान’ में साथ काम करने के दौरान ही दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता बना था। इस फिल्म के बाद ही इंडस्ट्री में दोनों के अफेयर की खबरें सामने आने लगी थीं। यही नहीं बात इतनी आगे बढ़ गई थी कि एक समय ऐसा भी आया जब खबरें आने लगीं कि दोनों ने शादी कर ली है।

हालांकि मिथुन उस वक्त योगिता के साथ दूसरी शादी कर चुके थे, लेकिन मिथुन और श्रीदेवी का रिश्ता कुछ ही साल में खत्म हो गया। इसके बाद श्रीदेवी की जिंदगी में बोनी कपूर का आगमन हुआ और दोनों ने कुछ वक्त बात शादी कर ली। बता दें कि श्रीदेवी का 2018 में निधन हो गया था।

मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी का करियर

मिथुन चक्रवर्ती के फिल्म करियर की बात करें तो उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया था लेकिन फिर भी उनका फिल्मी सफर कुछ खास नहीं रहा। वहीं श्रीदेवी की बात करें तो इन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया और अपने आखिरी वक्त तक में फिल्मों में एक्टिव रहीं। पर्सनल लाइफ में  मिथुन के दो बच्चे हैं- मिमोह और नामाक्षी और अभिनेत्री की दो बेटियां हैं जहान्वी और खुशी कपूर। दोनों ही बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं। 

Back to top button