गायब सराफा व्यापारी मामले में नया मोड, बंद दुकान से एक महीने बाद मिली चिट्ठी
रतलाम में सराफा व्यापारी के द्वारा सराफा व्यापारियों का करीब तीन करोड़ रुपये का सोना लेकर फरार होने के एक महीने 10 दिन बाद मामले में नया मोड आया है। फरार व्यापारी की पत्नी ने जब दुकान खोली तो उसको वहां से एक लेटर मिला, जिसमें दो लोगों के नाम सामने आए हैं, जिनसे परेशान होकर व्यापारी फरार हुआ है। लेटर सामने आने के बाद पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।
रतलाम में सराफा के सात व्यापारियों का करीब तीन करोड़ रुपये का सोना लेकर फरार हुए व्यापारी जीवन सोनी का पुलिस एक महीने से अधिक समय बीतने के बाद भी पता नहीं लगा पाई है। इधर, जिन व्यापारियों का सोना गया है, उन व्यापारियों ने भी विरोध शुरू कर दिया है। उसी के तहत मंगलवार को व्यापारियों ने दोपहर 12 बजे तक अपना व्यापार व्यवसाय बंद रख विरोध दर्ज करवाकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। फरार व्यापारी जीवन सोनी का पता बताने को लेकर सराफा व्यापारियों ने एक लाख रुपये का नकद इनाम घोषित किया हुआ है, जिसके पोस्टर भी चस्पा किए हुए हैं।
दुकान खोली तो लेटर लगा हाथ, दो लोगों पर आरोप
व्यापारी के गायब होने के बाद एक महीने से अधिक समय से दुकान बंद थी, जिसको लेकर दुकान मालिक ने जब दुकान खाली करने और किराए के लिए परिजनों पर प्रेशर बनाया तो व्यापारी जीवन सोनी की पत्नी भाविका सोनी ने जब पुलिस को सूचना देकर दुकान का ताला खोला तो भाविका को दुकान के अंदर एक लेटर मिला। साथ में दुकान में एक चूहा मार दवा की पुड़िया भी मिली। फरार व्यापारी जीवन सोनी ने लेटर में दो व्यक्तियों द्वारा उन्हें परेशान करने की बात लिखी है। जीवन सोनी ने लेटर में मिट्ठूलाल प्रजापत और सुभाष भाटिया के नाम का उल्लेख किया है। लेटर में लिखा है, इन दोनों ने परेशान कर रखा है।
ये लिखा लेटर में
फरार व्यापारी जीवन सोनी ने लेटर में लिखा कि मैं इस हालात में हूं। इसका कारण सिर्फ दो इंसान हैं। मिट्ठूलाल और सुभाष ने मुझे परेशान किया। 15 लाख रुपये मुझे सुभाष से लेना है, जिसने मना कर दिया। मिट्ठूलाल प्रजापत ने मुझे ब्लैकमेल कर बहुत सारा सोना-चांदी ले गया। उसके पास कई प्रकार की क्रिया है, वह बहुत बड़ा तांत्रिक है। यह आदमी और लड़कियों के वीडियो बनाता है और उन्हें ब्लैकमेल करता है और भी बहुत सारे मेरी तरह परेशान हैं। मैं इज्जत और डर के कारण मैं इसका कुछ नहीं कर पाया। इसके घर की अगर जांच की जाए तो पता चलेगा कि यह कितनों को परेशान करता है। इसके मोबाइल में सबकी वीडियो है, पासवर्ड डले हुए हैं।
फरार व्यापारी की पत्नी भाविका ने बताया कि मिट्ठूलाल प्रजापत शहर के चांदनी चौक में खिचड़ी, सेंडवीच की दुकान लगाता है। वहीं, सुभाष भाटिया चांदी के घुंघरू का काम करता है। दोनों घर आते जाते थे, लेकिन उनसे कभी बात नहीं हुई। पुलिस अगर इन दोनों से पूछताछ करे तो पता चल सकता है कि मेरे पति के साथ क्या हुआ है।
व्यापारी के परिजनों को आशंका की कहीं जीवन की हत्या तो नहीं हो गई
जीवन सोनी के पिता राधेश्याम सोनी भी बेटे के गायब होने से दुखी हैं। उनका कहना है कि बेटे को गायब हुए एक महीने से अधिक समय हो गया। लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पा रहा है। हमको चिंता हो रही है कि किसी ने मेरे बेटे को मार तो नहीं दिया हमे यह चिंता है कि मेरे बेटे के साथ क्या हुआ होगा। प्रशासन से यहीं मांग है कि लेटर में जिन दो व्यक्तियों के नाम है उनकी जांच की जाए।
ये है मामला
रतलाम के चांदनी चौक के बोहरा बाखल में भाविका ज्वेलर्स के नाम से दुकान संचालित करने वाले व्यापारी जीवन सोनी एक महीने से अधिक समय से फरार है। जीवन सोनी पर आरोप है कि वे सराफा के एपी ज्वेलर्स के शशांक पुरोहित, नक्षत्र ऑर्नामेंट्स के अंशु पामेचा, मारूतिनंदन चांदनी चौक ज्वेलर्स के सुनील पोरवाल, राधे ज्वेलर्स के कान्हा राठौर, केडी ज्वेलर्स के गोविंद अग्रवाल, सौभाग्यमल बसंतीलाल ज्वेलर्स, व्यापारी मयंक पोरवाल का करीब तीन करोड़ रुपये मूल्य का चार किलो सोना लेकर आठ अक्तूबर को फरार हो गए थे। व्यापारियों ने इसकी शिकायत थाने पर भी की है। साथ ही व्यापारियों ने फरार व्यापारी जीवन सोनी का पता बताने वाले को एक लाख रुपये का नकद इनाम देने के पोस्टर भी क्षेत्र में लगाए हैं।