‘लापता लेडीज’ ने ली राहत की सांस, दो हफ्ते बाद बिजनेस ने हासिल किया ये मुकाम
रिलीज के दिन से संघर्ष कर रही ‘लापता लेडीज’ ने आखिरकार राहत की सांस ली। फिल्म का बिजनेस पहली बार सिंगल से डबल डिजिट में पहुंचा है। हालांकि, ये मुकाम हासिल करने में ‘लापता लेडीज’ ने दो हफ्ते का वक्त लगा दिया।
किरण राव के डायरेक्शन में बनी लापता लेडीज 1 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। फिल्म ने ठीक- ठाक बिजनेस करने की पूरी कोशिश की, लेकिन ये सफर आसान साबित नहीं हुआ।
‘लापता लेडीज’ को मिली तारीफ
‘लापता लेडीज’ की कहानी की तारीफ दर्शक और क्रिटिक्स दोनों ने की। कई बॉलीवुड सेलेब्स को भी फिल्म पसंद आई। फिर भी बिजनेस करने के मामले में काफी पीछे रह गई। ‘लापता लेडीज’ की मुश्किल तब और बढ़ गई, जब मुकाबले में अजय देवगन की शैतान आ गई। इस फिल्म ने ‘लापता लेडीज’ को जबरदस्त टक्कर दी।
रेंगने पर मजबूर हुआ बिजनेस
बॉक्स ऑफिस पर ‘लापता लेडीज’ अब रिलीज के 2 हफ्ते पूरे कर चुकी है। फिल्म के बिजनेस की रफ्तार काफी धीमी रही। दूसरे हफ्ते की कमाई की बात करें, तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को फिल्म ने 30 और मंगलवार को 35 लाख कमाए। वहीं, बुधवार को भी बिजनेस 35 लाख रहा।
14 दिनों में कमाए इतने करोड़
‘लापता लेडीज’ के गुरुवार के कलेक्शन रिपोर्ट की ओर नजर डाले, तो शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने देशभर में 30 लाख कमाए। इसके साथ ही रिलीज के 14 दिनों में ‘लापता लेडीज’ ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 10.05 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
‘लापता लेडीज’ की स्टारकास्ट
किरण राव की ‘लापता लेडीज’ का निर्माण आमिर खान और ज्योति देशपांडे ने किया है। फिल्म को आमिर खान प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाया गया है। स्टारकास्ट की बात करें, तो फिल्म में ज्यादातर एक्टर्स ने डेब्यू किया है। इनमें नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा और स्पर्श श्रीवास्तव का नाम शामिल है। ‘लापता लेडीज’ में रवि किशन ने भी अहम किरदार निभाया है।