मिर्जापुर 2: शर्मा से क्या शर्माना, दिस इज ए कॉमन डिजीज, 10 बेस्ट डायलॉग्स कौन से हैं….

नई दिल्ली। दो साल के लंबे इंतजार के बाद वेब सीरीज मिर्जापुर का दूसरा सीजन रिलीज हो चुका है। अमेजन प्राइम वीडियो पर शुक्रवार को भौकाली वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 2’ रिलीज होनी थी, लेकिन मेकर्स ने एक दिन पहले ही इसे स्ट्रीम कर फैन्स को बड़ा सरप्राइज दिया। इसी के साथ ही ‘मिर्जापुर 2’ के सभी 10 एपिसोड ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर आ चुके हैं।

पिछली बार की तरह ही इस बार भी इस वेब सीरीज के सभी किरदार काफी जबरदस्त नजर आ रहे हैं। खास तौर पर कालीन भैया, मुन्ना भैया और गुड्डू भैया ने इस सीजन भी अपना भौकाल टाइट कर रखा है।

‘मिर्जापुर’ के डायलॉग्स को फैन्स ने खूब पसंद किया था और आज भी वो सबकी जुबान पर चढ़े हुए हैं। ऐसे में ‘मिर्जापुर 2’ के रिलीज होते ही उसके कई डायलॉग्स इंटरनेट पर छा गए हैं। आइए बताते हैं ‘मिर्जापुर 2’ के 10 बेस्ट डायलॉग्स कौन से हैं।

  • बातें ज्यादा हुई नहीं, बस आहट लेकर आ गए।
  • शादीशुदा मर्द को अपनी स्त्री से भय न हो तो इसका मतलब है कि शादी में कुछ गड़बड़ है।
  • औरत चाहे चंबल की हो या पूर्वांचल की, जब गन उठाई है तो इसका मतलब है कि दिक्कत में है।
  • बशर्मा से क्या शर्माना, दिस इज ए कॉमन डिजीज।
  • कुछ लोग बाहुबली पैदा होते हैं और कुछ को बनाना पड़ता है, इनको बाहुबली बनाएंगे।
  • दिखाते समय कॉन्फिडेंस हो तो पब्लिक पूछती नहीं कि फाइल में क्या है।
  • जब कुर्बानी देने का टाइम आए तो सिपाही की दी जाती है। राजा और राजकुमार जिंदा रहते हैं, गद्दी पर बैठने के लिए।
  • नेता जी बनना है तो गुंडे पालों, गुंडे मत बनो।
  • गद्दी पर चाहे हम बैठें या मुन्ना नियम सेम होगा।
  • हमारा उद्देश्य एक है… जान से मारेंगे… क्योंकि मारेंगे तभी जी पाएंगे।

बता दें कि वेब सीरीज मिर्जापुर 2 अमेजन प्राइम पर तय समय और तारीख से पहले ही रिलीज कर दी गई थी। इस सीरीज को 23 अक्टूबर को रिलीज होना था, लेकिन ये स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म ने एक दिन पहले ही आ गई। अमेजन प्राइम पर यह सीरीज 22 अक्टूबर को रिलीज कर दिया था।

‘मिर्जापुर 2’ का निर्देशन मिहिर देसाई और गुरमीत सिंह ने किया है। इसमें पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्‍येंदु शर्मा के अलावा श्वेता त्रिपाठी, राजेश तैलंग, श्रेया पिंगलावकर, रसिका दुग्गल, लिलीपुट, कुलभूषण खरबंदा जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। वहीं फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी इस सीरीज के प्रोड्यूसर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button