निवाड़ी और टीकमगढ़ का दौरा करेंगे सीएम डॉ. मोहन यादव
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 22 दिसंबर रविवार को निवाड़ी और टीकमगढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री रविवार की दोपहर 2:00 बजे निवाड़ी शहर के पीजी कॉलेज पहुंचेंगे, जहां पर जनकल्याण शिविर में शामिल होंगे। यहां वो लोगों को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से दोपहर 3:45 पर टीकमगढ़ जिले के बेरवार गांव के पास आयोजित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के अपर सचिव चंद्रशेखर ने इस संबंध में पत्र जारी किया है।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर के जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। निवाड़ी जिले के पीजी कॉलेज के ग्राउंड में उतरेंगे और कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। उसके लिए मंच और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसी तरह टीकमगढ़ जिले के बेरवार गांव में भी जिला प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मौके पर पहुंचे टीकमगढ़ कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने के लिए जतारा विधायक हरिशंकर खटीक भी मौके पर पहुंचे।
टीकमगढ़ जिले के बेरवार गांव पहुंचकर के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव किसान सम्मेलन और जनकल्याण शिविर में लोगों को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करीब डेढ़ घंटे बेरवार गांव में रहेंगे। इसके बाद वह शाम 5:00 बजे छतरपुर के खजुराहो के लिए रवाना होंगे। टीकमगढ़ कलेक्टर अवधेश शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। कलेक्टर अवधेश शर्मा ने बताया कि केन बेतवा लिंक परियोजना जन कल्याण शिवरों की प्रगति पर आवश्यक दिशा निर्देश मुख्यमंत्री देंगे।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जिले में जन जागरूकता सिविल लगाकर लोगों को केन बेतवा लिंक परियोजना से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही मंच से मुख्यमंत्री 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर के लोगों को आमंत्रण देंगे और बताएंगे कि बुंदेलखंड में केन बेतवा लिंक परियोजना से क्या-क्या लाभ होंगे।