#MeToo: साजिद खान के साथ 4 साल तक रिलेशनशिप में थीं ये एक्ट्रेस

#MeToo मूवमेंट के तहत बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस ने अपनी आपबीती शेयर कर सभी को चौंका दिया। आलिया की मां सोनी राजदान ने हाल ही में बताया कि उनके साथ फिल्म के सेट पर रेप की कोशिश हुई थी तो वहीं साजिद खान के खिलाफ एक और एक्ट्रेस सामने आई हैं। जॉनी गद्दार फिल्म में काम कर चुकीं प्रियंका बोस ने बताया कि साजिद ने उनके साथ अश्लील हरकतें की थीं। ऐसे में अब साजिद की एक्स गर्लफ्रेंड ने #MeToo पर पहली बार बात की।#MeToo: साजिद खान के साथ 4 साल तक रिलेशनशिप में थीं ये एक्ट्रेस

जैकलीन फर्नांडिस ने कहा कि ‘केवल बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि यौन शोषण हर जगह होता है। पूरे समाज में ये है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसे लोग हर जगह मौजूद हैं। हमारे घरों में भी कई बार ऐसे लोग होते हैं। हमें असल मुद्दे से ध्यान नहीं हटाना चाहिए।’

जैकलीन ने आगे कहा कि ‘पूरा मामला केवल सेक्स से जुड़ा नहीं है बल्कि यह शक्ति संघर्ष के बारे में हैं इसलिए इसका हल निकालना चाहिए। जेंडर इक्वलिटी पर चर्चा काफी समय से नहीं हुई है। केवल फिल्म इंडस्ट्री तक इसे सीमित नहीं रखना चाहिए। हमारे समाज में ऐसी बातें नहीं होती हैं जो कि गलत है। अब जब चर्चा हो रही है तो उसका स्वागत है।’

जैकलीन फर्नांडिस और साजिद खान साल 2009 से 2013 तक रिलेशनशिप में थे। खबरें थीं कि साजिद के पजेसिव नेचर की वजह से जैकलीन परेशान रहती थीं और उनकी जिंदगी से जुड़ा हर फैसला साजिद करते थे। साजिद के इस व्यवहार से तंग आकर उन्होंने ब्रेकअप का फैसला किया।

जैकलीन उम्र में साजिद से 14 साल छोटी हैं। हाउसफुल के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ीं। जैकलीन बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बनना चाहती थीं ऐसे में साजिद ने उनकी मदद की और उन्हें हाउसफुल व हाउसफुल 2 में मौका दिया। दोनों फिल्मों से जैकलीन के करियर को काफी फायदा हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button