#MeToo आरोपों की जांच में सहयोग नहीं कर रहे आलोकनाथ-साजिद

मी टू’ अभियान के तहत लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच में आलोकनाथ और साजिद खान सहयोग नहीं कर रहे हैं। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न सिने इंडिया एम्प्लॉइज (एफडब्लूसीआइई) ने सोमवार को कहा कि अगर दोनों ने उसके नोटिसों का जवाब नहीं दिया तो संगठन उनके खिलाफ नॉन कोऑपरेशन नोटिस जारी करेगा।

इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (आइएफटीडीए) के अध्यक्ष अशोक पंडित ने बताया कि उन्होंने आलोकनाथ की ओर से संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने और साजिद खान की ओर से कोई उत्तर नहीं मिलने पर एफडब्लूसीआइई से संपर्क किया है। बीएन तिवारी की अध्यक्षता वाला एफडब्लूसीआइई दरअसल आइएफटीडीए का मातृ संगठन है। आलोकनाथ ने अपने वकील के मार्फत भेजे जवाब में कहा है कि वह संगठन के प्रति जवाबदेह नहीं हैं।

इरा ने चेतन को भेजा नोटिस

लेखक चेतन भगत के खिलाफ यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाने वाली लेखक और योग गुरु इरा त्रिवेदी ने चरित्र हनन का आरोप लगाते हुए चेतन भगत को कानूनी नोटिस भेजा है। इरा ने आरोप लगाया था कि चेतन ने 2010 में उनके साथ यौन दुर्व्यवहार किया था। जवाब में चेतन ने उनका 2013 का एक ईमेल सार्वजनिक कर दिया था जिसमें इरा ने कथित तौर पर आखिर में लिखा था, ‘मिस यू किस यू’।

Back to top button