Met Gala 2019: केटी पेरी बोली -”मैं अगले चार घंटे तक वॉशरूम तक भी नहीं जा सकती हूं।”

 

न्यूयॉर्क में मेट गाला 2019 का आयोजन बहुत ही शानदार रूप से हुआ था। इस खास मौके पर हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा। मेट गाला के पिंक कार्पेट पर इन अभिनेत्रियों ने अपने अजीबो-गरीब फैशन स्टाइल से दुनियाभर के लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। इवेंट में जिन अभिनेत्रियों की ड्रेस सबसे ज्यादा चर्चा में रही उनमें किम करदाशियां, केटी पेरी और प्रियंका चोपड़ा शामिल थीं। को सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया गया क्योंकि ये उनके फिगर पर खूब फब रही थी। वहीं, प्रियंका को अपने इस अनोखे अदांज से सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ा था।

गौरतलब है कि किम की ड्रेस देखने में भले ही कितनी खूबसूरत थी लेकिन पहनने में यह बेहद ही असहज थी। मॉडल की ड्रेस का न्यूड कलर की थी। ऐसे में किम ने परफेक्ट फिगर दिखाने के लिए शरीर से कसी हुई ड्रेस पहनी थी। यही वजह थी कि इस खूबसूरत ड्रेस को पहनने के बाद किम का उठना और बैठना मुश्किल हो गया था।  

 

रिपोर्ट की माने तो बिजनेसवुमन की इस न्यूड कलर ड्रेस को कमर से सबसे ज्यादा कसा गया था। ऐसा उनके फिगर को आकर्षक करने के लिए किया गया था। इसी के चलते अभिनेत्री के लिए इधर से उधर होना भी संभव नहीं हो पा रहा था। ऐसे में देर तक चले इस इवेंट में वह खुद को संभालती भी रहीं। 

मेट गाला 2019 के बिहाइंड द सीन वीडियो में किम ने इस बात को खुद कहा था ‘मुझे गुड लक विश करिए सभी क्योंकि इस ड्रेस में मैं अगले चार घंटे तक वॉशरूम तक भी नहीं जा सकती हूं।’

मेट गाला के पिंक कार्पेट वॉक के बाद देर रात यहां एक आलीशान पार्टी भी हुई थी जिसमें यहां मौजूद सभी सितारे नजर आए थे, लेकिन यहां भी किम का लुक सबसे शानदार और खूबसूरत रहा। मेट गाला ऑफ्टर पार्टी में किम ने स्काई ब्लू मिनी ड्रेस पहनी हुई थी। ड्रेस में सिल्वर कलर का वर्क किया गया था। इस ड्रेस के साथ मैचिंग बूट्स भी पहने हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button