बुध ग्रह की शांति के लिए बुधवार को करें ये उपाय

भगवान गणेश सभी के दुःखों को दूर करने वाले हैं। प्रसन्न होने पर भगवान गणेश भक्तों की सभी मन्नतें पूरी करते हैं। किसी भी शुभ कार्य को शुरू करने से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है। बुधवार भगवान गणेश की उपासना के अलावा बुध ग्रह, जो बुद्धि व धन का कारक भी माना गया है, इसके दोष शमन का भी दिन है। बुद्धि दोष या धन का अभाव जीवन में असफलता और दुखों का कारण बन सकता है। इसलिए शास्त्रों में इस दिन बुध दोष शांति और गणपति को प्रसन्न करने के लिए अलग-अलग उपाय बताए गए हैं, जो आसान भी हैं और बुद्धि व धन की कामनाओं की सिद्धि के लिए बेहतर भी हैं। 

बुधवार के दिन करें ये उपाय – 

बुधवार के दिन भगवान गणपति के अलावा माता दुर्गा की मंत्र उपासना करें। 

बुधवार के दिन ऊँ बुं बुधाय नमः इस सरल मंत्र का पाठ स्फटिक माला से 108 बार करें। 

आनेवाले अप्रैल के महीने में इन छह राशिवालों की शनिदेव बदलने वाले हैं जिंदगी

बुधवार के दिन बुध ग्रह से संबंधित वस्तुओं का दान करें। जैसे – हरा कपड़ा, घी, कांसा, कर्पूर, दक्षिणा व मिश्री आदि। 

बुधवार के दिन गाय माता की पूजा करें और रोटी में गुड़ रखकर गाय को खिलाएं। 

Back to top button