आंखों को नम कर गई ‘यादें पूनम चौहान की’

पूनम चौहान एकेडमी, अशोक मिशन एजुकेशनल सोसायटी एवं सेंचुरी क्लब का संयुक्त प्रयास
सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ विभिन्न खेलों के 40 खिलाड़ी हुए सम्मानित

वाराणसी : स्क्रीन पर चलता वृत्तचित्र “यादें पूनम चौहान” जैसे-जैसे समापन की तरफ बढता गया, उपस्थित लोगों को पता ही नहीं चला कि कब उनकी आंखों के कोर नम हो गये। पिता मुन्ना लाल चौहान की भावनाओं को समेटे यह वृत्तचित्र अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर पूनम चौहान के जीवन से संदर्भित था। रविवार को शिवपुर के स्व विवेक सिंह मिनी स्टेडियम में पूनम चौहान अकैडमी, अशोक मिशन एजुकेशनल सोसायटी तथा सेंचुरी क्लब द्वारा आयोजित यह संपूर्ण कार्यक्रम यादें पूनम चौहान को समर्पित था।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पंडित हरिराम द्विवेदी मुख्य अतिथि केशव जालान तथा विशिष्ट अतिथि गण राम ललित सिंह, गौरी शंकर सिंह, राम सुधार सिंह, प्रोफेसर मुक्ता सिंह, डॉ करण गौतम तथा अमृतांशु के अतिरिक्त लगभग 40 खिलाड़ियों को पूनम चौहान स्मृति ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। इस अवसर विशेष पर की सेंचुरी क्लब के संजय जायसवाल, अंशुल गुप्ता, अरविंद कुमार, एस एच हाशमी तथा शोभा नवलानी को भी सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के अतिरिक्त मंच दूतम के कलाकारों के द्वारा नुक्कड़ नाटक, नवरचना कान्वेंट स्कूल, भारतीय शिशु मंदिर एवं अशोक मिशन एजुकेशनल सोसाइटी के बच्चों के द्वारा मनोहारी एवं आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए।

सम्मानित किए गए खिलाड़ियों में ओलंपियन ललित उपाध्याय, एथलीट नीलू मिश्रा , फुटबॉलर नूर आलम नसीम इंडिया, अरशद अली, मोना वर्मा, कृष्णा चौहान, हॉकी के अंतर्गत सूरज सिंह, सामर्थ प्रजापति, सुजीत कुमार, सुधीर कुमार, पुराने हॉकी खिलाड़ियों में एस एच आब्दी, गोपाल जी, परमानंद मिश्रा, क्रिकेट के अंतर्गत यशवर्धन, नासिर अली, अब्दुल गनी, बैडमिंटन में मधुश्री भट्टाचार्य, नागेंद्र सिंह, अजय बहादुर, अनन्य सिंह, कबड्डी में राजेंद्र पटेल, तारकेश्वर, बास्केटबॉल में दिव्या सिंह, विशेष भृगुवंशी तथा अंतरराष्ट्रीय जादूगर रामरथी शामिल थे।

विशेष सम्मान के अंतर्गत स्व मोहम्मद शाहिद की पत्नी प्रवीन शाहिद, स्वर्गीय परमानंद नवललानी की पत्नी शोभा नवलानी एवं हरिश्चंद्र चौहान की पत्नी माया चौहान को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संयोजन अशोक आनंद का रहा संचालन डॉ मेजर अरविंद कुमार सिंह एवं स्वागत मुन्नालाल चौहान ने किया। धन्यवाद ज्ञापन अशोक मिशन एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्षा शोभना प्रधान ने किया।

Back to top button