ब्रिटेन की संसद में भारतीय मूल के सांसदों का बोलबाला, 29 उम्मीदवारों ने जीता चुनाव

ब्रिटेन में गुरुवार को हुए चुनाव में लेबर पार्टी ने ऐतिहासिक जीत हासिल कर 14 वर्ष बाद सत्ता में वापसी की है। 650 सीटों पर हुए चुनाव में लेबर पार्टी को 412 सीटों पर जीत मिली है। वहीं, कंजरवेटिव पार्टी को सिर्फ 121 सीटें मिली। ब्रिटेन में बहुमत का आंकड़ा 326 है।

कंजरवेटिव के 7 भारतीय मूल के उम्मीदवारों ने मारी बाजी
इस चुनाव में भारतीय मूल के 29 सांसदों की जीत मिली। ब्रिटेन की पिछली संसद में भी भारतीय मूल के 29 सांसद थे। लेबर पार्टी के 19 भारतीय सांसद चुनकर हाउस ऑफ कॉमंस जाएंगे। वहीं, कंजरवेटिव पार्टी से 7 भारतीय मूल के उम्मीदवारों ने चुनाव में जीत हासिल की है। लिबरल डेमोक्रेट्स से ब्रिटिश-भारतीय 1 सांसद और भारतीय मूल के 2 उम्मीदवार निर्दलीय ने चुनाव में बाजी मारी है।

लेबर पार्टी में भारतीय मूल सांसदों की लिस्ट

संसदीय सीटउम्मीदवार
फेल्थम और हेस्टन सीमा मल्होत्रा
वॉल्सॉल और ब्लॉक्सविचवैलेरी वाज
विगनलिसा नंदी
स्टॉकपोर्ट नवेंदु मिश्रा
नॉटिंघम ईस्टनाडिया विटकोम
स्लौघातनमनजीत      सिंह ढेसी
बर्मिंघम एजबेस्टनप्रीत कौर गिल

लेबर पार्टी के 19 भारतीय मूल के सांसदों में से 12 सांसद पहली बार चुनाव जीतकर आए।

नए 12 सांसदों की लिस्ट

डेरेबी साउथबैगी शंकर
स्मेथविकगुरिंदर सिंह जोसन
हडर्सफील्डहरप्रीत उप्पल
इल्फोर्ड साउथजस अठवाल
Loughboroughजीवन संधेर
Vale of Glamorganकनिष्का नारायण
साउथहॉलकिरिथ एंटविस्टल
साउथैंपटनसतवीर कौर
Hampton North Eastसुरीना ब्रैकेनब्रिज
Wolverhampton Westवरिंदर जस्स
एशफोर्ड सीट:सोजन जोसेह
Dudley सीटसोनिया कुमार

कंजरवेटिव पार्टी से जीतने वाले भारतीय मूल के उम्मीदवार

रिचमंड और नॉर्थलेटनऋषि सुनक
साउथ वेस्ट हर्टफोर्डशायरगगन मोहिन्द्रा
लीसेस्टर ईस्टशिवानी राजा
फारेहम और वाटरलूविलसुएला ब्रेवरमैन
विथमप्रीति पटेल
ईस्ट सुर्रेयक्लेयर कॉटिन्हो
सोलिहुल और शर्ली सीटनील शास्त्री हर्स्ट

लिबरल डेमोक्रेट्स पार्टी के भारतीय मूल के उम्मीदवार

ट्विकेनहैम मुनीरा विल्सन

निर्दलीय उम्मीदवार

लीसेस्टर साउथ शॉकट एडम
ड्यूस्बरी और बैटलीइकबाल मोहम्मद

Back to top button