सीएम मान की किसानों के साथ बैठक, कहा- गन्ने के रेट बढ़ाएगी पंजाब सरकार

किसानों की मांगों को लेकर सीएम मान ने आज किसान संगठनों और मिल के मालिकों के साथ बैठक (CM Mann Meets farmers) की। बैठक के बाद उन्होंने कहा कि बहुत ही सहज और अच्छे माहौल में किसान संगठनों के साथ बैठक हुई है। सीएम ने कहा कि मैंने सभी से अपील की है कि धरने के कारण आम लोगों को बहुत परेशानी होती है। इस चलन बदलना होगा।

गन्ने के रेट को लेकर पंजाब के किसानों ने कई जिलों में धरना लगा रखा था। हाईवे के साथ-साथ रेल लाइनों पर भी धरना लगा रखा था। किसानों की मांगों को लेकर सीएम मान ने आज किसान संगठनों और मिल के मालिकों के साथ बैठक (CM Mann Meets farmers) की। बैठक के बाद उन्होंने कहा कि बहुत ही सहज और अच्छे माहौल में किसान संगठनों के साथ बैठक हुई है।

सरकार हमेाशा बातचीत के लिए तैयार
सीएम मान ने एक्स पर मीटिंग की बात को साझा करते हुए कहा कि मैंने सभी से अपील की है कि धरने के कारण आम लोगों को बहुत परेशानी होती है। इस चलन बदलना होगा। वहीं उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा बातचीत के लिए तैयार है। सीएम ने कहा कि हाईवे और रेल रोकने का जो ट्रेंड बन गया है हमने इस पर किसानों के साथ बात की है। उन्होंने किसानों को कहा कि धरने जैसी नौबत आनी नहीं चाहिए। सीएम ने कहा कि बात करने के और भी बहुत से माध्यम है। बात करने की और भी बहुत सारी जगह हैं।

लोगों को दिक्कतों का करना पड़ रहा सामना
सीएम ने कहा कि किसानों द्वारा दिए गए धरने के कारण लोगों को तमाम तरह कि दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि लोगों को परेशान कर के सरकार से बात करना ये अच्छी बात नहीं है। किसानों ने भी इस बात पर सहमति जताई है कि लोगों को जो भी परेशानियों का सामना करना पड़ा वो नहीं होना चाहिए था।

Back to top button