यूपी उपचुनाव की तैयारियों को लेकर मायावती ने आज सुबह 11 बजे बुलाई बैठक
उत्तर प्रदेश में होने वाले 10 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी अपनी कमर कस ली है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी उपचुनाव की तैयारियों को लेकर आज 11 बजे बैठक बुलाई है। इस बैठक में बसपा के पदाधिकारियों को बुलाया गया है। इस बैठक में प्रदेश के जिला अध्यक्ष भी रहेंगे। वहीं इस बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, जोनल प्रभारी और जिला अध्यक्षों के साथ उपचुनाव के सीटों को लेकर चर्चा होगी। जिसमें वह पार्टी की जोनवार फीडबैक भी लेंगी। इसके साथ ही बसपा सुप्रीमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर अपनी रणनीति का भी खुलासा करेंगी।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। इसके लिए सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं। योगी आदित्यनाथ ने यूपी की 10 सीटों के उपचुनाव के लिए तैयारियां तेज कर दी है। वहीं मायावती ने आज विशेष बैठक बुलाई है। प्रदेश पदाधिकारियों से लेकर जिलाध्यक्ष तक इस बैठक में पहुंंचेंगे। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में हार के बाद संगठन में बदलाव की समीक्षा भी बैठक में होगी।
विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा की बड़ी रणनीति:-
– हर बूथ पर एससी और ओबीसी के पांच-पांच कार्यकर्ताओ की टीम होगी तैयार
– टीम के सदस्य घर घर जायेंगे
– संविधान को लेकर विपक्ष के आरोप का देंगे जवाब
– विपक्ष के आरोप का करेंगे खंडन, बताएंगे सच्चाई
– यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर होना है उपचुनाव
– मुख्यमंत्री ने उपचुनाव की संभाली कमान
– भाजपा कोर कमेटी के सदस्यों को भी दो-दो सीटों की दी जिम्मेदारी