मायावती ने कहा-मूर्ति तोडऩे वालों पर चलाया जाए राष्ट्रद्रोह का मुकदमा

मेरठ में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने से नाराज बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने मूर्तियां तोडने वालों पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। गुरुवार को जारी बयान में मायावती ने केंद्र व राज्य की सरकारों से दलित और पिछड़े वर्ग में जन्मे महापुरुषों की मूर्तियों व पार्कों को सुरक्षित रखने और उनका सम्मान बनाए रखने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि जातिवादी तत्व देश और समाज तोडऩे की कोशिशों में लगे हैं। ऐसे तत्वों पर कठोरतम कार्रवाई हो और महान संतों व महापुरुषों की प्रतिमाओं और पार्कों की सुरक्षा की जाए।

 मायावती ने कहा-मूर्ति तोडऩे वालों पर चलाया जाए राष्ट्रद्रोह का मुकदमा

उन्होंने कहा कि त्रिपुरा प्रकरण के बाद से महापुरुषों की मूर्तियों के साथ तोडफ़ोड़ की घटनाएं लगातार हो रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए सभी राज्यों को उचित कार्रवाई करने के केवल निर्देश न दें वरन अराजकता फैलाने वालों पर देशद्रोह कानून में सख्त कार्रवाई का आदेश दें। ऐसा नहीं करने से साबित हो रहा है कि भाजपा-आरएसएस एक षडयंत्र के तहत यह घृणित कार्य करा रही है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का जिक्र करते हुए मायावती ने कहा कि महिला उत्थान के लिए हवा-हवाई और खोखली बातें हो रही हैं। केंद्र व प्रदेश सरकार को चाहिए कि नारी सम्मान, सुरक्षा व तरक्की के लिए बनी योजनाओं पर ईमानदारी से अमल करवाएं। दलित और कमजोर वर्ग की महिलाओं का विशेष ध्यान रखा जाए।

 
Back to top button