कनखजूरे से जुड़ा ये शुभ-अशुभ संकेत शायद ही जानते होगे आप

मानसून के दौरान घर में अलग-अलग हिस्सों में कनखजूरा समेत कई प्रकार के कीड़े निकलना सामान्य बात है, लेकिन, कई बार बिना बारिश के मौसम के भी घर में सांप, बिच्छू, कनखजूरा समेत कई तरह के कीड़े देखे जा सकते हैं. इनका अचानक दिखना सामान्य बात नहीं है. घर में निकलने वाले कीड़ों का अलग-अलग अर्थ होता है. कनखजूरा को राहु का प्रतीक माना जाता है. घर में कनखजूरा का दिखना, शुभ या अशुभ दोनों संकेत हो सकते हैं

कनखजूरा दिखने के अशुभ संकेत
फर्श पर कनखजूरा रेंगता हुआ दिखाई देना शुभ नहीं माना जाता है. यह किसी वास्तु दोष का संकेत है. इसी तरह किचन में रेंगता हुआ कनखजूरा भी अशुभ माना जाता है. कहा जाता है ऐसा हो तो परिवार के लोगों की सेहत खराब हो सकती है.

अगर कनखजूरा शौचालय, मुख्य द्वार के पास या फिर सीढ़ियों पर रेंगता हुआ नजर आए तो यह आपकी कुंडली में राहु कमजोर होने का संकेत है. इससे आपको आर्थिक नुकसान होने की संभावना हो सकती है. किसी व्यक्ति के सिर पर कनखजूरा चढ़ जाए तो यह किसी अनहोनी के संकेत हैं. उस व्यक्ति पर भविष्य में कोई संकट आ सकता है.

Back to top button