आसमां का ज़मीं से मिलन! दुनिया की सबसे लंबी और छोटी महिला ने साथ पी चाय

दुनिया में ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो अपने हुनर के दम पर विश्व रिकॉर्ड बनाने की फिराक में होते हैं. कई लोग रिकॉर्ड बनाने के लिए हुनर सीखते हैं, तो कई लोगों को वो हुनर या खास बात प्रकृति की ओर से ही मिली रहती है. यही हुनर दुनिया की सबसे लंबी और छोटी महिला के अंदर भी है. हाल ही में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड डे था जो 13 नवंबर 2024 को मनाया गया. इस मौके पर दुनिया की सबसे लंबी और छोटी महिला (Tallest woman and shortest woman meet) एक दूसरे से मिलीं और साथ में चाय पीं. उनके कद का फर्क देखकर सबके होश उड़ गए. लोगों को लगा जैसे आसमान और जमीन का मिलन हो रहा है!

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें दुनिया की सबसे लंबी महिला और दुनिया की सबसे छोटी महिला आपस में मिलते हुए नजर आ रही हैं. दोनों हाल ही में लंदन में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड डे पर पहली बार मिली थीं. सबसे लंबी महिला का नाम रुमेसा गेल्गी (Rumeysa Gelgi) है जो 27 साल की हैं और तुर्की की रहने वाली हैं. उनका कद 7 फीट 0.7 इंच है वहीं 30 साल की ज्योति अमागे (Jyoti Amge) दुनिया की सबसे कम हाइट वाली महिला हैं जो भारत की ही रहने वाली हैं. उनका कद महज 2 फीट 0.7 इंच है.

सबसे छोटी और सबसे लंबी महिला की हुई मुलाकात
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों महिलाएं मिलीं और साथ में बैठकर चाय भी पी. ज्योति ने जब हाथ में प्याला पकड़ा तो वो इतना बड़ा लग रहा था और रुमेसा के हाथों में कप काफी छोटा नजर आ रहा था. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की तरफ से दोनों को पुरास्कार के रूप में सर्टिफिकेट भी दिया गया. जिसे हाथों में लेने पर वो छोटा और बड़ा साथ में लग रहा था.

वीडियो हो रहा है वायरल
दोनों को देखकर लोग भी काफी हैरान हुए. इस वीडियो को 5 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि इंसान कभी-कभी दिमाग हिलाकर रख देते हैं. एक ने कहा कि छोटी वाली महिला के लिए लंबी वाली को देखने का अनुभव कमाल का होगा. एक ने कहा कि दोनों अपने-अपने अंदाज से खूबसूरत हैं.

Back to top button