मथुरा कांड: परिवार के लोगों ने रामवृक्ष का शव लेने से किया इन्कार

05_06_2016-05-06--up--6 (1)एजेंसी/ रामवृक्ष की मौत के बाद मथुरा के एसएसपी राकेश सिंह ने गाजीपुर के एसपी को परिवार को सदस्यों को मथुरा भेजने का अनुरोध किया था, लेकिन रामवृक्ष के परिवार का कोई भी सदस्य शव लेने को तैयार नहीं हुआ। एसपी गाजीपुर राम किशोर वर्मा ने बताया कि मथुरा एसएसपी की सूचना पर हमने एसओ मरदह दुर्गेश्वर मिश्र को मृतक के घर भेजा गया था। रामवृक्ष के घर में इसका एक भाई सेना में नौकरी करता है, जिसने शव लेने से इनकार कर दिया है।

ग्राम प्रधान शिवनाथ यादव की रिपोर्ट पर एसपी गाजीपुर ने मथुरा एसपी को पत्र लिखकर बता दिया है कि रामवृक्ष के परिवार का कोई सदस्य शव लेने को तैयार नहीं है। जवाहरबाग की दो जून की घटना के बाद से रामवृक्ष की पत्नी, बेटा, बेटी और बहू फरार हैं। रामवृक्ष यादव गाजीपुर के रायपुर बाघपुर का रहने वाला था।

रामवृक्ष यादव के तीन साथियों पर ईनाम घोषित

मथुरा पुलिस ने रामवृक्ष यादव के साथियों चंदन बोस, राकेश गुप्ता व वीरेश पर ईनाम घोषित किया है। इन तीनों पर पांच-पांच हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया है।

 
Back to top button