मातम में बदल गई शादी की खुशी, नदी में जा गिरा बेकाबू ट्रक; 71 लोगों ने गंवाई जान

अफ्रीकी देश इथोपिया में रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक ट्रक पुल से नीचे नदी में जा गिरा। इस हादसे में 71 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 68 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं। वहीं, पांच लोगों की हालत गंभीर है और उनका बोना जनरल अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह दुर्घटना बोना जिले में हुई।

64 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ट्रक में सवार सभी लोग एक शादी समारोह में जा रहे थे। ट्रक जर्जर स्थिति में था। पुल पार करते समय ट्रक ने संतुलन खो दिया और नदी में जा गिरा। दुर्घटना रविवार को स्थानीय समयानुसार शाम लगभग 5:30 बजे हुई।

पुल पर कई बार हो चुके हैं हादसे
घटनास्थल पर मौजूद कई लोगों ने बताया कि इस पुल पर कई सड़क हादसे हो चुके हैं। सड़क की स्थिति बेहद खराब है। लोगों ने प्रशासन से इस जगह की मरम्मत के लिए गुहार लगाई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। यह घटना ना केवल मृतकों और घायलों के परिवारों के लिए बल्कि पूरे देश के लिए एक गहरी त्रासदी बन चुकी है।

Back to top button