दिल्ली मेट्रो ट्रेन में कथित तौर पर हस्तमैथुन बना मोस्ट वॉन्टेड…

दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ट्रेन में कथित तौर पर हस्तमैथुन (Masturbation) करने वाला युवक अब मोस्ट वॉन्टेड बन गया है। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को इस युवक का एक फोटो जारी कर लोगों से इसकी पहचान करने में मदद करने का आग्रह किया है। बीते दिनों मेट्रो ट्रेन में हस्तमैथुन करते देखे गए आरोपी युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

दिल्ली मेट्रो पुलिस ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा, “यह आदमी दिल्ली मेट्रो में अश्लील हरकत कर रहा था और अब वह एफआईआर नंबर 02/23 थाना आईजीआईए मेट्रो में वॉन्टेड है। कृपया एसएचओ आईजीआईए मेट्रो को 8750871326 या 1511 (कंट्रोल रूम) या 112 (पुलिस हेल्पलाइन) पर सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।”

पिछले महीने सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए एक वीडियो में युवक को मेट्रो में यात्रा करते समय खुलेआम  अश्लील हरकत (हस्तमैथुन) करते हुए दिखाया गया है। 27 सेकेंड के उस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि मेट्रो कोच में एक युवती-युवक के साथ बैठे हुए हैं। वहीं युवती के ठीक बगल में बैठा दूसरा युवक मोबाइल पर कोई वीडियो देखते हुए सीट पर हस्तमैथुन करने लगता है। दिल्ली पुलिस ने स्वत: कार्रवाई करते हुए इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 294 (अश्लील हरकतें और गाने) के तहत मामला दर्ज किया था।

Back to top button