मस्त जोक: स्मार्टफोन के चक्कर में पति ने किया कुछ ऐसा…

1.
पति – यह कैसी दाल बनाई है? न नमक है, न मिर्च है, बिल्कुल फीकी है।

पत्नी- (बेलन दिखाते हुए) पहले तुम मोबाइल साइड में रख कर खाना खाओ।
कब से देख रही हूं, पानी में भिगोकर रोटी खा रहे हो।

2.
मॉल में बिस्कुट चोरी करते समय एक खूबसूरत महिला पकड़ी गई।
जज- तुमने बिस्कुट का एक पैकेट चुराया, जिसमें 30 बिस्कुट थे। इसके लिए तुम्हें 30 दिनों की सजा सुनाई जाती है।
महिला का पति बोला – जज साहब, सूजी का पैकेट भी चुराया है।
अमेज़ॅन वार्डरोब रिफ्रेश सेल में सुपर डील्स देखें- 80% तक की छूट |

3.
लड़का- यार, मुझे उस लड़की से बचाओ।
दोस्त- क्यों?
लड़का- जब से मैंने कह दिया है कि दिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा। ये बावली ‘चाकू’ लेके पीछे पड़ गई है।

Back to top button