मार्वल कॉमिक्स के जनक स्टेन ली का हुआ निधन, हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर
मार्वल कॉमिक्स के जनक और हॉलीवुड सिनेमा के जाने-माने चेहरे स्टेन ली का 95 साल की उम्र में निधन हो गया है। सोमवार रात उन्होंने अमेरिका के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन से हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है। हर कोई सोशल मीडिया के जरिए स्टेन ली को श्रद्धांजलि दे रहा है। तो आइए जानते हैं किस हॉलीवुड स्टार ने सोशल मीडिया के जरिए स्टेन ली को श्रद्धांजलि दी है।
मार्वल कॉमिक और फिल्मों में कैप्टन अमेरिका का किरदार करने वाले हॉलीवुड कलाकार क्रिस इवांस ने स्टेन ली को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्वीट किया- यहां दूसरा और कई स्टेन ली नहीं बन सकता। दशकों से उन्होंने एडवेंचर, आत्मविश्वास, प्रेरणा, ताकत, दोस्ती और खुशी को युवा और वृद्ध उम्र के बीच साबित किया। वह हमेशा से प्यार और दया फैलाने वालों में से थे।
फिल्म ‘एवेंजर्स’ सीरीज के प्रोड्यूसर और मार्वल स्टूडियो के अध्यक्ष केविन फीज ने भी सोशल मीडिया पर स्टेन ली को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने स्टेन ली के निधन पर दुख प्रकट करते हुए ट्वीट किया- मार्वल स्टूडियोज में मेरे कैरियर को सबसे अधिक प्रभावित करते वाले कोई और नहीं केवल स्टेन ली हैं। वह बहुत साधारण जिंदगी जीते थे। हमारे विचार उनकी बेटी, परिवार और लाखों फैंस के लिए हैं।
फिल्म एंट मैन सीरीज में मुख्य भूमिका निभाने वाली हॉलीवुड अभिनेत्री इवैंजिलीन लिली ने स्टेन ली के निधन पर ट्वीट किया- स्टेन ली कहानियों के मास्टर थे, आप हमेेशा एक मास्टर की तरह जिंदगी को जीते थे। मैंने अपनी जिंदगी में आपसे ढेर सारी प्रेरणा ली। स्टार वॉर्स सीरीज में दिखने वाले कलाकार मार्क हमिल ने भी ट्विटर पर स्टेल ली को श्रद्धांजलि दी।
इसके अलावा एक्स मैन सीरीज में वूल्वरिन की भूमिका निभाने वाले कलाकार ह्यू जैकमैन सहित और भी कई हॉलीवुड सितारों और अमेरिका की कई राजनीतिक हस्तियों ने भी स्टेन ली के निधन पर दुख प्रकट किया है। सभी ने सोशल मीडिया के जरिए उनके व्यक्तित्व की तारीफ की और उन्हें श्रद्धांजलि दी है।