3.4 फीसदी घटी मारुति सुजुकी की बिक्री, 14 प्रतिशत बढ़ी महिंद्रा & महिंद्रा की सेल्स

देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने शनिवार को बताया कि अगस्त में उसकी बिक्री में 3.4 फीसदी की गिरावट आई. मारुति सुजुकी ने अगस्त में 1,47,700 कारें बेचीं. वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा (एम एंड एम) की अगस्त में बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 48,324 वाहन रही. पिछले वर्ष अगस्त में कंपनी ने 42,207 वाहन बेचे थे. कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अगस्त में कुल 1,58,189 कारें बेचीं, जबकि पिछले साल अगस्त में मारुति ने 1,63,701 कारें बेची थीं.

मारुति सुजुकी ने कहा कि केरल में आई भीषण बाढ़ और देश के अन्य हिस्सों में भारी बारिश के कारण उसकी बिक्री बीते महीने प्रभावित रही. कंपनी के कार निर्यात में भी कमी दर्ज की गई. मारुति सुजुकी ने पिछले महीने 10,489 कारों का निर्यात किया, जबकि पिछले साल अगस्त में कंपनी ने 11,701 कारों का निर्यात किया था.

घरेलू बाजार में मारुति सुजुकी ने अगस्त में 1,47,700 कारें बेचीं, जबकि पिछले साल अगस्त में कंपनी ने घरेलू बाजार में 1,52,000 कारें बेची थीं. इस तरह घरेलू बाजार में कंपनी की कारों की बिक्री 2.8 फीसदी घटी. मारुति सुजुकी की अगस्त 2018 में पैसेंजर कारों की बिक्री पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 1.4 फीसदी घटकर 1,14,261 रह गई. यूटिलिटी वाहनों की बिक्री पिछले की समान अवधि के मुकाबले 16.2 फीसदी घटकर 17,971 रह गई. वहीं, वैन की बिक्री 1.9 फीसदी घटकर 13,663 रह गई.

हालांकि, चालू वित्त वर्ष के शुरुआती पांच महीने में मारुति सुजुकी की बिक्री 12.4 फीसदी बढ़ी. इस दौरान कंपनी की कारों की बिक्री 8,13,037 रही, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 7,23,618 थी.

महिंद्रा एंड महिंद्रा (एम एंड एम) की अगस्त में बिक्री 14 प्रतिशत बढ़ी

महिंद्रा एंड महिंद्रा (एम एंड एम) की अगस्त में बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 48,324 वाहन रही. पिछले वर्ष अगस्त में कंपनी ने 42,207 वाहन बेचे थे. कंपनी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि पिछले महीने उसकी घरेलू बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 45,373 वाहन रही, जो पिछले वर्ष अगस्त में 39,615 इकाई थी. इस दौरान, निर्यात भी 14 प्रतिशत बढ़कर 2,592 इकाई से 2,951 इकाई हो गया।

महिंद्रा की यात्री वाहन (उपयोगिता वाहन, कार और वैन समेत) बिक्री 2 प्रतिशत बढ़कर 19,758 वाहन रही, जो कि पिछले वर्ष इसी महीने में 19,406 इकाई थी. वाणिज्यिक वाहन बिक्री 25 प्रतिशत बढ़कर पिछले वर्ष अगस्त में 16,303 इकाई से इस वर्ष अगस्त में 20,326 इकाई हो गई. कंपनी के वाहन क्षेत्र के अध्यक्ष राजन वडेरा ने कहा, “कुछ बाहरी कारकों के कारण अगस्त में वाहन उद्योग में सुस्ती रही. इसके बावजूद ट्रक और बसों समेत हमारे वाणिज्यिक वाहन क्षेत्र ने मजबूत वृद्धि दर्ज की है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button