10 साल बड़ी भाभी से हुई 15 साल के देवर से शादी, फिर सुबह दिखा ऐसा नजारा कि उड़ गए सबके होश

कहते हैं कि हर रिश्‍ते की एक मर्यादा होती है और लोग अपने रिश्‍ते की मर्यादा याद रखते हैं तो वो रिश्‍ता अटूट होता है लेकिन इस कलयुग में शायद ही अब रिश्‍ते में मर्यादा रह गई है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि जो मामला सामने आया है उसे जानने के बाद कोई भी ऐसा ही कहेगा। दरअसल बता दें कि ये मामला बिहार के गया जिले का है। जहां एक विधवा भाभी से 15 साल के देवर की जबरन शादी कराई गई उसके बाद उसने तो फांसी लगाकर खुदकुशी भी कर ली।

खबर के अनुसार तो शादी के बाद से ही नाबालिक लड़का कहीं लापता हो गया था वहीं जब घरवाले उसे ढुंढने गए तो उन्‍हें दिखा की फांसी के फंदे पर एक लड़का लटका हुआ है जब करीब जाकर देखा तो घरवालों के पैरों तले जमीन ही ख़िसक गई क्‍योकि वो लाश उस लड़के की ही थी। शायद किसी को उम्‍मीद नहीं थी कि ऐसा भी होगा लेकिन जरा सोचिए घरवालों ने माँ समान भाभी की शादी जबरन उससे करवाई थी और वो लड़का अभी मात्र 9वीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र था। इस नाबालिक छात्र के बड़े भाई संतोष दास की मौत हो गई थी जिसके बाद घरवालों ने मृतक की शादी उसकी मां समान भाभी जिनकी उम्र 25 साल थी उनकी शादी इससे करवा दी उसके बाद से ही वो काफी परेशान रहने लगा।

परिजनों का कहना है कि बड़े बेटे की मौत के बाद उन्हें मुआवजे के रूप में 80 हजार रूपए मिले थे जिसपर बहू रूबी के घरवालों की नजर थी। इसी वजह से वो उनपर लगातार दबाव बना रहे थे कि या तो मुआवजे के पैसे दो या छोटे बेटे से शादी करवा दो। परिजनों के इसी दबाव के चलते हमें जबरन लड़के की शादी उसकी 10 साल बड़ी भाभी से करवानी पड़ी।

लेकिन उसके बाद शादी की रस्में निपटने के बाद से ही लड़का गायब हो गया और फिर मृतक दवाब के चलते महादेव दास ने भाभी से शादी तो की लेकिन शादी की सभी रस्में निपटने के बाद से ही वो लापता हो गया। जिसे जब घरवालों ने खोजना शुरू किया तो उन्हें उसकी लाश तौलिये से बने फंदे पर लटकी मिली।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button