नए शिखर पर बाजार, सेंसेक्स ने 77,949 और निफ्टी ने 23,687 का हाई बनाया

शेयर बाजार में आज यानी 25 जून को बढ़त देखने को मिल रही है। दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स 608 अंक उछला, ये 77,949 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी में 149 अंक की मजबूती रही, ये 23,687 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट देखने को मिल रही है। आज बैंकिंग और ऑटो शेयर्स में तेजी है। वहीं IT और एनर्जी शेयर्स पर आज दबाव देखने को मिल रहा है।

अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार
सोमवार को फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने ₹820.47 करोड़ के शेयर बेचे। इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) ने भी ₹653.97 करोड़ के शेयर बेचें।
अमेरिकी शेयर बाजार में सोमवार को मिला-जुला कारोबार रहा। S&P 500 16.75 अंक और नैस्डैक में 192.54 अंक की गिरावट रही। वहीं, डाओ जोन्स में 260.88 अंक की तेजी रही।

कल बाजार में रही थी तेजी
इससे पहले कल यानी 24 जून को शेयर मार्केट में मामूली बढ़त देखने को मिली थी। सेंसेक्स 131 अंक की तेजी के साथ 77,341 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 36 अंक की बढ़त रही थी। ये 23,537 के स्तर पर बंद हुआ था।

Back to top button