टॉप 7 कंपनियों का मार्केट कैप 3.04 लाख करोड़ बढ़ा

देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से सात का बाजार पूंजीकरण बीते सप्ताह 3.04 लाख करोड़ रुपए बढ़ गया। इसमें एचडीएफसी बैंक और एलआईसी में सबसे ज्यादा वृद्धि दर्ज की गई। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले सप्ताह देश की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3,04,477.25 करोड़ रुपए बढ़ गया। इसके पीछे शेयर बाजार में जारी तेजी की अहम भूमिका रही। पिछले सप्ताह बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स 2,344.41 अंक यानी 3.47 प्रतिशत बढ़ गया।
कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 303.91 अंक यानी 0.44 प्रतिशत बढ़कर अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 69,825.60 अंक पर पहुंच गया। इस सप्ताह बाजार पूंजीकरण में सबसे ज्यादा वृद्धि भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी), आईसीआईसीआई बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और रिलायंस इंडस्ट्रीज में दर्ज की गई। निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 74,076.15 करोड़ रुपए बढ़कर 12,54,664.74 करोड़ रुपए हो गया। एलआईसी का बाजार पूंजीकरण 65,558.6 करोड़ रुपए बढ़कर 4,89,428.32 करोड़ रुपए हो गया। बृहस्पतिवार को एलआईसी के शेयर 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचते ही बीमा कंपनी ने पांच लाख करोड़ रुपए के आंकड़े को छू लिया था।
आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 45,466.21 करोड़ रुपए बढ़कर 7,08,836.92 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 42,732.72 करोड़ रुपए बढ़कर 13,26,918.39 करोड़ रुपए हो गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 42,454.66 करोड़ रुपए बढ़कर 16,61,787.10 करोड़ रुपए हो गया। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार पूंजीकरण 37,617.24 करोड़ रुपए बढ़कर 5,47,971.17 करोड़ रुपए हो गया। इन्फोसिस का शेयर 15,916.92 करोड़ रुपए बढ़कर 6,18,663.93 करोड़ रुपए हो गया।
हालांकि, हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 9,844.79 करोड़ रुपए घटकर 5,92,414.19 करोड़ रुपए और भारती एयरटेल का 8,569.98 करोड़ रुपए घटकर 5,61,896.90 करोड़ रुपए रह गया। आईटीसी का पूंजीकरण भी 935.48 करोड़ रुपए घटकर 5,60,223.61 करोड़ रुपए रह गया। इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी के स्थान पर कायम है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, भारती एयरटेल, आईटीसी, एसबीआई और एलआईसी हैं।





