डायरेक्टर ने किए चौंकाने वाले खुलासे, मराठी फिल्म की कॉपी है फिल्म ‘अक्टूबर’

वरुण धवन की नई फिल्म ‘अक्टूबर’ पहले ही बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती हुई नजर आ रही है, ऊपर से अब इस फिल्म की कहानी पर चोरी के ही सवाल उठने लगे हैं। फिल्ममेकर हेमल त्रिवेदी ने फिल्म पर आरोप लगाते हुए एक फेसबुक पोस्ट लिखा है। पोस्ट में उन्होंने खुलासा किया है कि ‘अक्टूबर’ एक मराठी फिल्म की कॉपी है।
हेमल त्रिवेदी के मुताबिक ‘Aarti – The Unknown Love Story’ जो 18 अगस्त 2017 को रिलीज हुई थी और इस फिल्म की कहानी से लेकर किरदारों के लुक तक को ‘अक्टूबर’ के निर्देशक शूजीत सरकार ने कॉपी किया है।
हेमल ने दावा किया है कि इस मराठी फिल्म की कहानी इसकी निर्देशक सारिका मेने के भाई सनी की असल जिंदगी पर आधारित है। जबकि ‘अक्टूबर’ के निर्देशक शूजीत ने फिल्म के प्लॉट से लेकर हीरो का लुक और कई सीन्स को हूबहू कॉपी कर दिया है। हेमल ने अपनी पोस्ट में लिखा की वरुण की फिल्म के बाद मराठी फिल्म की निर्देशक बहुत डिप्रेशन में हैं। उन्हें इतना ज्यादा डिप्रेशन हो गया है कि वह आत्महत्या तक का विचार करने लगी हैं।