बागमती का जलस्तर बढ़ने पर कई पंचायतों का संपर्क टूटा; कई जगहों पर घुसा बाढ़ का पानी

मुजफ्फरपुर में रविवार को हुई बारिश और नेपाल के तराई क्षेत्र में लगातार हो रही बरसात से एक बार फिर बागमती नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है। बागमती का जलस्तर बढ़ने से निचले हिस्से में बाढ़ का असर देखा जा रहा है। इसकी वजह से कटरा प्रखंड में बकुची में पीपा पुल पर वाहनों का परिचालन बंद हो गया है। लोग जान जोखिम में लेकर अभी भी आवाजाही कर रहे हैं। स्थानीय किसानों, मजदूरों और व्यवसायियों में बाढ़ को लेकर दहशत की स्थिति बनी हुई है। यही नहीं बल्कि कटरा के बकुची डिग्री कालेज में भी पानी घुस गया है। इसके साथ ही स्कूल में भी पानी घुस जाने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है।
जानकारी के मुताबिक, बीते दो दिनों में हुई बारिश के बाद बागमती के जलस्तर में करीब एक फुट की वृद्धि होने के साथ समस्या बढ़ गई है। पश्चिमी भाग में स्थित बांध होने के कारण बकुची स्थित डिग्री कालेज पानी से घिर गया है। इसी के साथ कालेज के बरामदे के अलावा वर्ग कक्ष में भी दो फुट तक पानी प्रवेश कर गया है। इसके साथ ही स्कूल में भी बाढ़ का पानी तेजी से प्रवेश कर गया है। वहीं, इससे लोगों की रोजी-रोटी और काम पर असर पड़ना शुरू हो गया है।
बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए SDM पूर्वी अमित कुमार ने बताया कि कुछ जगहों पर पानी ने प्रवेश किया है। बागमती नदी अभी खतरे के निशान के नीचे है। मौके पर अंचल अधिकारी कैंप कर रहे हैं और आपदा प्रबंधन विभाग भी अलर्ट पर है। इसके साथ ही लोगों की आवाजाही के लिए नाव का प्रबंध कराया गया है। कुछ खेतों में पानी आया है। अभी हालात सामान्य हैं और आने वाली चुनौती से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है।