2025 लगते ही टेलीग्राम में आए कई नए फीचर्स

टेलीग्राम ने 2025 की शुरुआत के साथ ही और बहुत जरूरी फीचर लॉन्च किया है। नए फीचर से थर्ड पार्टी वेरिफिकेशन के जरिए प्लेटफॉर्म की ट्रांसपेरेंसी और सिक्योरिटी बढ़ेगी। ये नया फीचर ऑफिशियल ऑर्गेनाइजेशन्स और पब्लिक फीग्स को एक्सटर्नल सर्विसेज के जरिए वेरिफाई करने की अनुमति देता है। इससे प्लेटफॉर्म और भी क्रेडिबल होगा। आइए जानते हैं इनके बारे में डिटेल।

टेलीग्राम ने 2025 के अपने पहले अपडेट के साथ कई नए फीचर्स को पेश किया है। बदलावों की बात करें तो मैसेजिंग ऐप ने अब यूजर्स को ये सुविधा दी है कि वे रिसीव हुए गिफ्ट्स को कलेक्टिबल्स में कन्वर्ट कर सकते हैं। इन्हें दूसरों को ट्रांसफर भी किया जा सकता है। इसके अलावा, इस अपडेट से इन-ऐप क्यूआर कोड स्कैनर, सर्विस मैसेज रिएक्शन, फोल्डर नामों में इमोजी और एक्स्ट्रा मैसेज सर्च फिल्टर जैसे फीचर्स भी शामिल हुए हैं।

कंपनी का कहना है कि यह 2024 का 17वां बड़ा अपडेट होना था, लेकिन ‘एपल की रिव्यू टीम की ओर से ध्यान न दिए जाने’ के कारण ये समय सीमा को पूरा नहीं कर सका।

आइए जानते हैं टेलीग्राम के नए फीचर्स
टेलीग्राम ने एक ब्लॉग पोस्ट में अपने नए फीचर्स के बारे में विस्तार से बताया है। कंपनी के मुताबिक, टेलीग्राम पर रिसीव हुए गिफ्ट्स को अब कलेक्टिबल्स मेंअपग्रेड किया जा सकता है। उन्हें दूसरे यूजर्स को ट्रांसफर भी किया जा सकता है या NFT मार्केटप्लेस पर नीलाम किया जा सकता है। गिफ्ट्स को कलेक्टिबल्स में अपग्रेड करने से टेलीग्राम आर्टिस्ट द्वारा डिज़ाइन किए गए कस्टम वेरिएशन के साथ एक नया अपीरियंस अनलॉक होता है। इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का कहना है कि कलेक्टिबल्स को बैकग्राउंड कलर, आइकन और नंबर भी मिलते हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि हर कलेक्टिबल्स यूनिक हैं।

अपडेट के बाद, सर्विस मैसेज जैसे कि कोई व्यक्ति किसी ग्रुप को जॉइन कर रहा हो या कोई गिफ्ट भेज रहा हो, तो अब इसमें इमोजी रिएक्शन का सपोर्ट मिलेगा। इसी तरह अब अपडेट के बाद टेलीग्राम में प्राइवेट और ग्रुप चैट और चैनल्स में सर्च को रिफाइन करने के लिए नए एक्स्ट्रा फिल्टर की बदौलत स्पेसिफिक चैट से मैसेज को ढूंढना भी आसान होगा।

अब ऑफिशियल थर्ड पार्टी सर्विसेज ट्रांसपेरेंसी इंप्रूव करने के लिए यूजर अकाउंट्स और चैट्स को एक्स्ट्रा वेरिफिकेशन आइकन असाइन कर सकती हैं। अगर कोई यूजर थर्ड पार्टी वेरिफिकेशन रिसीव करता है तो नाम के आगे एक छोटा लोगो दिखाई देगा। हालांकि, कंपनी इस बात पर जोर देती है कि थर्ड पार्टी वेरिफिकेशन आइकन, पब्लिक फीगर्स और ऑर्गेनाइजेशन के लिए टेलीग्राम द्वारा दिए जाने वाले वेरिफाइड चेकमार्क से पूरी तरह अलग हैं।

एंड्रॉइड और iOS दोनों पर टेलीग्राम का इन-ऐप कैमरा अब डिफॉल्ट तरीके से क्यूआर कोड स्कैनिंग को सपोर्ट करता है। इसके साथ, यूजर्स ऐप स्विच किए बिना सीधे अपने पसंदीदा ब्राउज़र में लिंक ओपन कर सकते हैं। इसके अलावा, फोल्डर अब कस्टम इमोजी को सपोर्ट करते हैं, जिससे प्रीमियम यूजर्स अपने फोल्डर को ज्यादा एक्सप्रेसिव बना सकते हैं।

Back to top button