मनु भाकेर और नीरज चोपड़ा ने की बातचीत, लोग लगाने लगे कयास

पेरिस में ओलंपिक खेल खत्म हो चुके हैं. भारतीय टीम पांच ब्रॉन्ज और एक सिल्वर मेडल के साथ 71वां स्थान कर लौटी है. इस बार का ओलंपिक कई तरह से भारत के लिए अलग रहा है. अब विश्लेषण का दौर भी चलेगा कि भारत अगले ओलंपिक में और मेडल कैसे ला सकेगा. लेकिन सोशल मीडिया पर भी ओलंपिक कई तरह के चर्चाएं चल रह है. हाल ही में एक वीडियो की भी चर्चा हो रही है, जिसमें स्टार शूटर मनु भाकर एथलीट नीरच चोपड़ा एक दूसरे से बात कर रहे हैं. लेकिन लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए दोनों को ही शादी की अग्रिम बधाइयां दे डाली हैं.
एक्स मंच पर शेयर किए गए इस वीडियों में देश को गर्वित करने वाले दोनों ही एथलीट सामान्य चर्चा करते दिख रहे हैं. यह वीडियो ओलंपिक के दौरान किसी लंच फंक्शन का नजर आ रहा है, वीडियो में दोनों के बात करते समय कुछ लोगों की बातें करने और हंसने की भी आवाजें आ रही हैं और एक हलका फुल्का माहौल ही दिखाई दे रहा है.
वीडियो क्लिप के कैप्शन में लिखा है, “हमारे पदक विजेताओं नीरज चोपड़ा और मनु भाकर का आत्मविश्वास देखिए, दोनों बात करते समय एक-दूसरे की आंखों में नहीं देख सकते” इस वीडियो को लोगों के कमेंट्स ने बहुत ही मजेदार बना दिया है. जहां कई लोगों ने इस कैप्शन पर ही अपने कमेंट दिए हैं. कई यूजर्स के कुछ ज्यादा ही अनोखे कमेंट है.
वीडियो को Yanika_Lit नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे 2 लाख 38 हजार लोगों ने देखा है और कमेंट भी खूब सारे मिले हैं, जो वीडियो को मजेदार बनाते लग रहे हैं. सबसे चौंकाने वाला कमेंट था, “दोनों को शादी की अग्रिम बधाइयां” वहीं बहुत से लोगों ने केवल यही कहा है कि दोनों की जोड़ी कितनी अच्छी लग रही है? एक ने लिखा, “क्या मस्त जोड़ी लगेगी दोनों की” एक ने कहा, “शादी की तैयारियां करो भाई साहब, जल्दी शहनाई बजेगी.”
वहीं कई कमेंट्स कैप्शन पर भी थे. एक यूजर ने दोनों के आंख मिला कर बात करते ना दिखने पर कहा कि भारत में यह आम बात है. एक ने कमेंट में कहा, “हां सही जगह कॉन्फिडेंस है, तभी मेडल लाया है.” वहीं एक यूजर ने हवा बढ़ाते हुए कहा, “ऐसा प्यार में ही होता है” हम आपको बता दें कि न्यूज18 दोनों खिलाड़ियों के बीच कुछ होने की कोई पुष्टि या दावा नहीं करता है.