मंगलुरु पुलिस की सिटी जेल में अचानक छापेमारी

मंगलुरु की सिटी पुलिस ने बुधवार को सिटी जेल में बड़ी कार्रवाई की। दरअसल, मंगलुरु सिटी पुलिस कमिश्नर की अगुवाई में पुलिस ने मंगलुरु सिटी जेल की बैरक पर अचानक छापेमारी की।

पुलिस कमिश्नर अनुपम अग्रवाल ने छापेमारी की जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 4 बजे शुरू हुए इस ऑपरेशन में 2 डीसीपी, 3 एसीपी, 15 पीआई और लगभग 150 पुलिसकर्मी शामिल थे।

जेल ब्लॉकों में एक साथ छापेमारी की गई

जेल के सभी ब्लॉकों में एक साथ छापेमारी करने के लिए कई टीमें गठित की गई थीं। इस छापेमारी की किसी को भी भनक नहीं लगने दी गई क्योंकि पुलिस अंतिम क्षण तक इसे गोपनीयता रखना चाहती थी।

पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध सामान बरामद किया

सिटी जेल की बैरक में तलाशी के दौरान पुलिस ने 25 मोबाइल फोन, 1 ब्लूटूथ, 5 ईयरफोन, 1 पेन ड्राइव, 5 चार्जर, 1 कैंची, 3 केबल और गांजा व अन्य नशीले पदार्थों के कई पैकेट जब्त किए। यह कार्रवाई जेल के अंदर सुरक्षा बनाए रखने और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस विभाग की तरफ से की गई थी।

Back to top button