सड़क पर आदमी ने लगाया ‘नोटों का बिछौना’, लाल जम्पसूट में पहुंची लड़की
लोग पैसा कमाने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं. कोई नौकरी करने के लिए घर से सुबह-सुबह दफ्तर निकल जाता है, तो कोई अपने बिजनेस को बड़ा करने में लगा रहता है. कोई भाग्य के भरोसे में रहकर लॉटरी का टिकट खरीदता है, तो कोई खेती-बारी कर अपने जरुरत की चीजों को पूरा करने की कोशिश करता है. वहीं, कुछ लोगों को विरासत में ही ढेर सारे पैसे मिल जाते हैं. ऐसे लोग दिखावे के लिए जमकर पैसे उड़ाते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नजर आ रहे शख्स ने सड़क पर ही नोटों की गड्डियां रख दी हैं. ऐसा लग रहा है मानो उसने ‘नोटों का बिछौना’ लगा दिया हो. उस शख्स के पास जब लाल जम्पसूट में एक लड़की गई, तो उसे देखकर लगा कि वो हाथ मिलाने वाली है. लेकिन उसने हैरान करने वाला काम किया.
वायरल में वीडियो में नजर आ रहे शख्स का नाम सरगेई कसेन्को (Sergei Kosenko) है, जो एक बिजनेसमैन हैं. सरगेई का जन्म रूस के मॉस्को में हुआ था, लेकिन वे दुबई के जाने-माने बिजनेसमैन हैं. सरगेई कसेन्को के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वे सड़क के किनारे नोटों की गड्डियां लेकर खड़े हैं. आस-पास में खुले नोट भी बिखरे पड़े हैं. ऐसा लगता है मानो उन्होंने सड़क पर ही नोटों का बिछौना लगा दिया हो. नोटों की गड्डियों को देखने के बाद लाल जम्पसूट में एक लड़की उनकी ओर चली आती है. सरगेई के हाथ में नोटों की गड्डियों का एक बंडल रहता है. ऐसा लगता है कि लड़की उनसे हाथ मिलाने आई है, लेकिन वो हैरान करने वाला काम करती है. लड़की तुरंत अपने दोनों हाथ आगे बढ़ा देती है. इसके बाद सरगेई उसे नोटों की गड्डियों का बंडल देने लग जाते हैं. एक के बाद एक सरगेई ने लाल जम्पसूट वाली महिला को 7 बंडल दे दिए और उसे विदा किया.
सोशल मीडिया पर सरगेई कसेन्को का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो को 2 करोड़ 15 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 3 लाख 71 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है, जबकि हजारों लोगों ने इसे शेयर किया है. इतना ही नहीं, इस वीडियो पर 13 हजार से ज्यादा कमेंट्स आए हैं. नैरा किनांति नाम की महिला यूजर ने कमेंट किया है कि क्या वाकई में ऐसा संभव है? मुझे भी पैसा चाहिए. सुलेमान ओज्तबाक ने लिखा है कि बहुत ही शानदार. हमारी बारी कब आएगी जनाब? शरीफुल इस्लाम ने लिखा है कि हालांकि, मेरे पास कभी भी सिर्फ एक डॉलर का नोट नहीं रहा, फिर भी मैं निश्चित रूप से मान सकता हूं कि यह डॉलर वास्तव में बहुत भारी है. यहां जो दिखाया गया है, उसका वजन 40 किलो से कम नहीं होगा.वहीं, गिल हर्नान्डेज नाम के यूजर ने लिखा है कि ये फर्जी नोट हैं. सिर्फ फॉलोवर्स बढ़ाने का तरीका. स्वीडन के रहने वाले अरमांडो ने कमेंट कर कहा है कि क्या मुझे कुछ पैसे मिल सकते हैं? मुझे अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है, लेकिन उसके लिए बहुत पैसे चाहिए.