भैंसों की टक्कर में इंसान बने फुटबॉल, मैदान में जो सामने आया उठा-उठाकर फेंका!

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में भैंसों लड़ाई चल रही थी. सैंकड़ों की संख्या में लोग मैदान में थे. भैंसे लड़ रहे थे और लोग उनके आगे-पीछे दौड़ रहे थे. तभी दो भैंसे लड़के की बजाय मैदान में दौड़ने लगे और सामने पड़ने वाले लोगों को फुटबाल की तरह उड़ा-उड़ा कर फेंकने लगे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, जिले में हेला टक्कर पर प्रतिबंध है. फिर भी लोग इनकी टक्कर करा रहे हैं.

मौके पर मौजूद दीपक ने लोकल 18 को बताया कि गवाना में हेले की टक्कर का आयोजन किया गया था. यहां पर करीब 50 से अधिक जिले के जोड़े मेले में शामिल होने आए थे. हेले की टक्कर होना शुरू हुई. इतने में कुछ हेले ग्राउंड में भागते लोगों को फुटबॉल की तरह उठाकर फेंकने लगे. मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

प्रतिबंध के बावजूद टक्कर 
जिला प्रशासन की ओर से हेले की टक्कर पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. लेकिन, हेला मालिक और समितियों द्वारा बुरहानपुर के करीब दो दर्जन से अधिक गांव में अलग-अलग जगह पर हेले की टक्कर आयोजित कराई जाती है. पुलिस ने अभी तक करीब 200 से अधिक लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है. लेकिन, इसके बावजूद टक्कर हो रही है. इसमें पशु क्रूरता भी होती है.

Back to top button