सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
X (ट्विटर) के माध्यम से धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचने का काम एक युवक को भारी पड़ गया। ऐसा इसलिए क्योंकि राजस्थान पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके चलते दौसा जिला पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने बताया कि महवा वृत्ताधिकारी रमेशचन्द तिवाडी के सुपरविजन में एक टीम गठित करते हुए आरोपी फैजान को गिरफ्तार किया गया है। फैजान पर ये आरोप है कि उसने सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए एक कमेंट किया था।
दौसा पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने बताया कि जयपुर रेंज द्वारा सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सोशल मीडिया पर सतत निगरानी रखी जा रही थी। इसी निगरानी के दौरान एक्स पर पता चला कि फैजान पुत्र मोहम्मद इश्तियाक (19) निवासी भरतपुर रोड मम्मू कॉलोनी ने धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने के लिये सोशल मीडिया साइट एक्स पर कुछ कमेंट किये हैं। जिसके बाद पुलिस ने उसपर ये कार्रवाई की है।