ममता ने भी अब शुरू की भगवा राजनीति, TMC ने पश्चिम बंगाल में कराया ब्राह्मण सम्मेलन

गुजरात में कांग्रेस के नरम हिंदुत्व की राह पर चलते हुए ममता बनर्जी भी भगवा प्रेमी हो गई हैं। तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने वीरभूम जिले के बोलपुर कस्बे में सोमवार (8 जनवरी) को बड़े पैमाने पर ‘‘ब्राह्मण एवं पुरोहित’’ सम्मेलन आयोजित किया। 

ममता ने भी अब शुरू की भगवा राजनीति, TMC ने पश्चिम बंगाल में कराया ब्राह्मण सम्मेलन
दिनभर चले सम्मेलन का आयोजन टीएमसी के वीरभूम जिले के अध्यक्ष अनुब्रत मोंडल ने किया। मोंडल के मुताबिक इस सम्मेलन का उद्देश्य बीजेपी द्वारा हिंदू धर्म की जो गलत व्याख्या की गई है, उसे उजागर करना है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से हिंदू धर्म के सही अर्थ पर चर्चा करना है। आपको बता दें कि इसके पहले मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी गंगा सागर द्वीप में मकर संक्रांति की तैयारियों का जायज़ा लेने जा चुकी हैं।  बीजेपी का आरोप है कि मुस्लिम तुष्टीकरण के बाद ममता बनर्जी अब हिंदुओं को लुभाने में लगी हैं

आधार लिंक कराने के मामले में अच्छी खबर, सरकार ने लिया अब ये फैसला

 

आपको बता दें कि इससे पहले 3 जनवरी को ही बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि वह बीजेपी के पक्ष में ‘‘हिंदू वोटों’’ को इकट्ठा नहीं होने देने के मकसद से ‘‘नरम हिंदुत्व’’ अपना रही हैं । दिलीप घोष ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस मुस्लिम तुष्टीकरण करती है और राज्य के कई हिस्सों में इस पर प्रतिक्रिया शुरू हो गई है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button