इस बार दिवाली पर बना लें इनमें से कोई भी डिजाइनर ब्लाउज
फैशन के इस दौर में आपकी साड़ियों के साथ डिजाइनर ब्लाउज एक डिफरेंट और आकर्षक लुक देता हैं। सही फिटिंग, फैब्रिक और स्टाइल के साथ ये ब्लाउज साड़ी के पारंपरिक लुक को मॉडर्न टच देने का काम करते हैं। फिर चाहे आपकी साड़ी सिंपल हो या हैवी, डिजाइनर ब्लाउज साड़ी की सुंदरता को और निखारते हैं, जिससे आप किसी भी अवसर पर बेहद स्टाइलिश और ग्रेसफुल दिख सकती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही डिजाइनर ब्लाउज के आइडियाज (Diwali Blouse Ideas) दे रहे हैं जो इस बार आप दिवाली पर बनवा सकती है और स्टाइलिश लग सकती है। तो आइए जानते हैं इन खूबसूरत ब्लाउज डिजाइन के बारे में।
फैंसी ब्लाउज डिजाइन जो आपकी टिश्यू सिल्क हों या ऑर्गेंजा साड़ी सभी पर लगाएंगे चार चांद।
दिवाली के लिए ब्लाउज डिजाइन
हाई नेक ब्लाउज- हाई नेक डिजाइनर ब्लाउज आपको क्लासी और रॉयल लुक देता है। इसमें ज़री, मिरर वर्क या हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी के साथ परफेक्ट कॉम्बिनेशन बनाते हैं, खासकर शादी या बड़े फंक्शन के लिए। इस बार दिवाली पर आप हाई नेक ब्लाउज बनवा सकती है जो आपकी काफी स्टाइलिश लुक देगा।
बैकलेस ब्लाउज- अगर आप बोल्ड और ग्लैमरस लुक चाहती हैं, तो बैकलेस डिजाइन ब्लाउज आपके लिए बेस्ट है। इसमें स्ट्रैप्स, टाई-अप डिटेलिंग या कुंदन वर्क इसे और स्टाइलिश बनाते हैं।
फुल स्लीव्स ब्लाउज- फुल स्लीव्स ब्लाउज, टिश्यू सिल्क और ऑर्गेंजा साड़ियों के साथ शाही लुक देते हैं। नेट या लेस वाली स्लीव्स इसे और आकर्षक बनाती हैं, जो इस फेस्टिव सीजन आपके लिए परफेक्ट हो सकतें है।
शीयर स्लीव्स ब्लाउज- हल्की साड़ियों के साथ ट्रांसपेरेंट या शीयर स्लीव्स ब्लाउज ट्रेंडी और एलीगेंट लुक देता है। इसमें बीडिंग या मिरर वर्क इसे और खास बनाता है।
पीटर पैन कॉलर ब्लाउज- यह डिजाइन आपको क्यूट और इनोवेटिव लुक देता है। सिंपल ऑर्गेंजा साड़ी के साथ यह डिजाइन फॉर्मल और इनफॉर्मल, दोनों मौकों के लिए उपयुक्त है।
हॉल्टर नेक ब्लाउज- हॉल्टर नेक स्टाइलिश और मॉडर्न लुक देता है। इसे बैकलेस साड़ी के साथ पहनकर ग्लैमरस और स्लीक लुक पाया जा सकता है। पार्टी या डिनर इवेंट्स में पहनने के लिए परफेक्ट है।
ऑफ शोल्डर ब्लाउज- बोल्ड और एलीगेंट लुक चाहती हैं तो इसके लिए ऑफ शोल्डर ब्लाउज परफेक्ट ऑप्शन है। यह डिजाइन पारंपरिक और मॉडर्न लुक का मेल है, जो खासकर रिसेप्शन और कॉकटेल पार्टी में शानदार लुक देता है।