मतदान कर मजबूत लोकतंत्र की करें स्थापना : प्रधानाचार्य प्रवीण श्रीवास्तव

वाराणसी : लोकतंत्र के महापर्व में अपने मत का प्रयोग करने के लिए वाराणसी के लोगों द्वारा 100 फीसदी मतदान के लक्ष्य को हासिल करने के लिए शुक्रवार को महाबोधि इंटर कॉलेज, सारनाथ से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत वाराणसी के समस्त मतदाताओं से यह अनुरोध किया गया कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। एक मजबूत लोकतंत्र तभी स्थापित होगा जब सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। प्रत्येक व्यक्ति का एक-एक वोट निर्णायक होगा। भगवान बुद्ध के उपदेश स्थली सारनाथ से स्वीप वाराणसी के अंतर्गत मतदाताओं का आह्वान करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने उक्त बातें कही।

इसी क्रम में लोगों को आकर्षित करने के लिए विद्यालय के मुख्य द्वार पर एक सेल्फी प्वाइंट का भी निर्माण किया जा रहा है ताकि लोग लोकतंत्र के महापर्व को जाने और अपने बहुमूल्य मत का प्रयोग करके मजबूत लोकतंत्र स्थापित करें। विद्यालय के शिक्षकों कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने उत्साहित होकर सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खिंचवाया और मतदाताओं को जागरूक करने का संदेश दिया। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य गंगा राम सिंह यादव, राजेश कुमार, राजेश यादव, विनायक शंकर तिवारी रत्नेश कुमार सिंह, अंकुर बृजेश, सिंह यादव, राम धीरज, दिनेश चौधरी, जान मोहम्मद आदि उपस्थित थे।

Back to top button