असम पुलिस के विशेष कार्य बल और कामरूप जिला पुलिस को मिली बड़ी सफलता..

दो अलग-अलग अभियानों में एसटीएफ और जिला पुलिस ने दो अलग-अलग अभियानों में लगभग 11 करोड़ रुपये मूल्य की बड़ी मात्रा में हेरोइन बरामद और जब्त की है। यह अभियान 1 जुलाई को चलाया गया था। बता दें जब्त की गई दवाओं की बाजार कीमत करीब 11 करोड़ रुपये आंकी गई है।

असम पुलिस के विशेष कार्य बल (STF) और कामरूप जिला पुलिस ने दो अलग-अलग अभियानों में लगभग 11 करोड़ रुपये मूल्य की बड़ी मात्रा में हेरोइन बरामद और जब्त की है।

एसटीएफ के डीआइजी पार्थ सारथी महंत ने एएनआई को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कामरूप जिला पुलिस ने शनिवार देर रात (1 जुलाई) एक अभियान चलाया था। ऑपरेशन के दौरान एक वाहन से 700 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया। इसके अलावा पुलिस ने तीन ड्रग तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। बता दें, जब्त की गई दवाओं की बाजार कीमत करीब 11 करोड़ रुपये आंकी गई है। आगे की जांच जारी है।

Back to top button