लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की बड़ी तैयारी, 11 जनवरी को भोपाल में चिंतन बैठक

लोकसभा चुनाव की भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है। आपको बता दें कि इसको लेकर भोपाल में चिंतन बैठक होगी। बीजेपी की इस बैठक में संगठन के चुनिंदा और दिग्गज नेता शामिल होंगे। यह बैठक 11 जनवरी को होगी। इसमें लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की जाएगी।
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारी में लग गई है। भोपाल में आयोजित बैठक में केंद्र से आए प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। एमपी में भाजपा विधानसभा चुनाव की तर्ज पर लोकसभा इलेक्शन की बैठक करेगी। आपको बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 58 फीसदी वोट मिले थे।
आपको बता दें की मध्य प्रदेश में 29 संसदीय सीटों में भोपाल, मुरैना, जबलपुर, ग्वालियर, भिंड, विदिशा, , उज्जैन, गुना, सागर, टीकगमढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, सीधी, शहडोल, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, राजगढ़, देवास, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन, खंडवा और बैतूल शामिल हैं। लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा ने 28 सीटों पर अपना कब्जा जमाया था जबकि एक सीट पर कांग्रेस को जीत मिली थी। अब विधानसभा चुनाव जीतने के बाद भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही है।





