Mahira Khan के साथ भीड़ में हुई बद्तमीजी, गुस्से में पाकिस्तानी एक्टर ने खोया आपा

माहिरा खान (Mahira Khan) पाकिस्तान की मशहूर अदाकारा हैं। उन्होंने बॉलीवुड में भी काम किया है। हाल ही में, वह अपनी आगामी फिल्म लव गुरु (Love Guru) का प्रमोशन करने एक इवेंट में गईं और वहां उनकी हालत ऐसी हो गई है कि उनके साथ मौजूद पाकिस्तानी एक्टर का गुस्सा फूट पड़ा।
दरअसल, माहिरा खान अपकमिंग पाकिस्तानी फिल्म लव गुरु का प्रमोशन करने के लिए लंदन गई हुई थीं। उनके साथ फिल्म के लीड हीरो हुमायूं सईद (Humayun Saeed) भी मौजूद थे। लंदन में इलफोर्ड के इंडो-पाक सुपरमार्केट में आयोजित इवेंट में माहिरा भारी भीड़ में फंस गईं।
भीड़ में फंसीं माहिरा खान
इवेंट में जब माहिरा खान और हुमायूं सईद को देखा गया तो वहां पर भगदड़ मच गई। भीड़ इतनी जबरदस्त थी कि सिक्योरिटी सेटअप भी टूट गया था। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें माहिरा भीड़ से निकलने की मशक्कत करती हुई नजर आईं। हुमायूं उन्हें भीड़ से निकालने की पूरी कोशिश करते दिखे। इस दौरान उनका गुस्सा भी फूट पड़ा।
वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह माहिरा खान भीड़ से बचकर निकलने की कोशिश कर रही हैं। लोग उन्हें देखकर फोटो खिंचवाने की एक्साइटमेंट में भीड़ में चले आ रहे थे। इस दौरान हुमायूं ने माहिरा को कवर किया और उन्हें वहां से निकाल रहे थे। इस दौरान हुमायूं का खराब मैनेजमेंट पर गुस्सा फूट पड़ा। माहिरा भी काफी परेशान लग रही थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस के साथ बद्तमीजी भी हुई।
बॉलीवुड में कमबैक पर क्या बोलीं माहिरा खान?
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज को बॉलीवुड में बैन कर दिया गया था। यहां तक कि जब माहिरा ने ऑपरेशन सिंदूर की निंदा की थी, तब उन्हें बुरी तरह ट्रोल भी किया गया। हाल ही में, जब माहिरा से बॉलीवुड में बैन किए जाने को लेकर सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे लगता है कि हमें अपनी इंडस्ट्री पर ध्यान देने की जरूरत है।” यही नहीं, माहिरा ने यह भी कहा कि वह बॉयकॉट और बैन जैसी चीजों पर भरोसा नहीं करती हैं।