महेश भट्ट से शादी सोनी जदान को पड़ी थी भारी

नई फि ल्म सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज में नजर आ रहीं एक्ट्रेस सोनी राजदान ने रिवील किया है कि महेश भट्ट से शादी के बाद कैसे उन्हें फिल्में मिलना बंद हो गया था। कभी वह सिनेमा की बेहतरीन अदाकाराओं में शुमार थीं और अचानक उनके पास कोई काम नहीं रह गया।

सोनी राजदान हिंदी सिनेमा की उम्दा अदाकाराओं में गिनी जाती हैं। 80 और 90 के शुरुआती दशक में उनका फिल्मों में दबदबा था, खासकर शादी से पहले। मगर शादी के बाद उनके करियर में एक बड़ी रुकावट उस वक्त आई, जब उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ में आगे बढ़ने की कोशिश की।

पुराने दौर में अभिनेत्रियां शादी करने से डरती थीं, क्योंकि शादी के बाद उनका करियर खत्म होने लगता था। फिल्में नहीं मिलती थीं और अगर मिलतीं भी तो लीड रोल नहीं। सोनी राजदान के साथ भी वैसा ही हुआ। एक हालिया इंटरव्यू में सोनी ने उस दौर को दिया है। उनका कहना है कि जब उन्होंने महेश भट्ट से शादी की तो उन्हें अचानक काम मिलना बंद हो गया था।

शादी के बाद नहीं मिल रहा था काम
न्यूज18 के साथ बातचीत में सोनी राजदान ने पुराने और आज के दौर की इंडस्ट्री की तुलना करते हुए अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है। उन्होंने कहा, “मैं इंडस्ट्री में ही पली-बढ़ी हूं, मतलब इस मायने में कि मैं इतने सालों से यहां हूं। इतने सालों में बहुत बड़ा बदलाव आया है। मुझे लगता है कि यह बिल्कुल अलग दुनिया है। जब मैंने शुरुआत की थी, तब मैं बहुत अच्छा कर रही थी और फिर अचानक मेरी शादी हो गई। उसके बाद मुझे कोई काम नहीं मिल रहा था।”

लोगों की बातों से परेशान हो गई थीं सोनी
शादी के बाद सोनी राजदान को काम नहीं मिल रहा था, लेकिन इसी बीच किस्मत से उन्हें रमेश सिप्पी और ज्योति सरप का टीवी सीरियल बुनियाद मिल गया जिसने उनका करियर फिर से ट्रैक पर ला दिया। उन्होंने कहा, “मुझे कहीं से एक सुझाव मिला कि अब वह फलां की पत्नी है, तो उसे काम करने की क्या जरूरत है? मुझे बहुत गुस्सा आया लेकिन फिर खुशकिस्मती से बुनियाद बनी और उसके बाद मुझे कुछ अच्छी फिल्मों में काम करने का मौका मिला। मगर उससे पहले मैं बहुत परेशान थी। आज के समय में यही चीज बदल गई है।”

सोनी राजदान ने कहा कि पहले के जमाने में अभिनेत्रियां करियर के लिए अपनी पर्सनल लाइफ को रोक देती थीं, लेकिन आज अभिनेत्रियां अपनी पर्सनल लाइफ को भी जी रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button