महाराष्ट्र: चुनाव के बीच अजित पवार को राहत, पढ़े पूरी खबर

केंद्रीय चुनाव आयोग सख्त रुख अपनाते हुए लोकसभा चुनाव 2024 करवा रहा है। इस बीच शरद पवार के गढ़ बारामती लोकसभा सीट पर तेज राजनीतिक हलचल देखने को मिल रही है। इस बीच बारामती के रिटर्निंग ऑफिसर ने एक रिपोर्ट में कहा है कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार द्वारा फंड से वोट मांगने पर की गई टिप्पणी के जरिए आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के कोई सबूत नहीं हैं।

शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (एसपी) ने आचार संहिता और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग में अजित पवार के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी।

ईवीएम का बटन ज्यादा दबेगा तो फंड देने में अच्छा लगेगा
दरअसल, अजित पवार ने बारामती के इंदापुर में एक चुनावी रैली में कहा था, “जहां तक ​फंड का सवाल है, हम आपको जितना चाहें उतना देने में सहयोग करेंगे, लेकिन इसके लिए ईवीएम बटन की जरूरत है और उसे ज्यादा से ज्यादा दबाना होगा। अगर ईवीएम का बटन ज्यादा दबेगा तो मुझे भी फंड देने में अच्छा लगेगा, नहीं तो मुझे खुद को रोकना पड़ेगा।”

अजित पवार के पास राज्य में वित्त विभाग
बता दें कि अजित पवार के पास राज्य में वित्त विभाग है। इस टिप्पणी की विपक्ष ने कड़ी आलोचना की थी। शरद पवार वाली एनसीपी ने अजित पवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए चुनाव आयोग का रुख किया था।

Back to top button