महाराष्ट्र : नवनीत राणा पर रैली में हमले के बाद एक्शन में पुलिस

महाराष्ट्र के अमरावती जिले में एक जनसभा में पहुंचीं भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद नवनीत राणा और उनके समर्थकों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शनिवार रात खल्लार गांव में हुई इस घटना के संबंध में 45 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया

इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। अमरावती ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने कहा कि राणा अपने समर्थकों के साथ रात करीब 10 बजे एक जनसभा में भाग लेने पहुंची थीं। उसी समय भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग करते अभद्र इशारे किए। इसके बाद उनके समर्थकों की भीड़ में मौजूद आरोपितों के साथ झड़प हुई।

नवनीत राणा और समर्थकों पर फेंकी गईं कुर्सियां

भाजपा नेता और उनके साथियों पर कुर्सियां फेंकी गईं। इस घटना के बाद राणा ने पास के थाने में शिकायत दर्ज कराई। आनंद के अनुसार, शिकायत दर्ज कर ली गई है। पांच लोगों को नामजद किया गया है, जबकि 40 अज्ञात हैं। तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

नवनीत राणा ने क्या कहा?

इस घटना को लेकर नवनीत राणा ने कहा,”हम खल्लर में शांतिपूर्ण तरीके से प्रचार कर रहे थे, लेकिन मेरे भाषण के दौरान कुछ लोगों ने अभद्र इशारे और हूटिंग शुरू कर दी। हालांकि, मैंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। फिर उन्होंने ‘अल्लाहु अकबर’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। जब पार्टी समर्थकों ने उनसे मेरे लिए अपशब्दों का इस्तेमाल ना करने के लिए कहा, तो उन्होंने कुर्सियां फेंकना शुरू कर दिया।”इसके बाद पुलिस ने कहा कि हमने नवनीत राणा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। स्थिति अब नियंत्रण में है। गांव में पुलिस चौकी स्थापित की गई है। हम नागरिकों से अनुरोध करते हैं कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर विश्वास न करें।

बता दें कि नवनीत राणा भी अमरावती जिले के दर्यापुर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करने गई थीं। 20 नवंबर को महाराष्ट्र में 288 सीटों पर विधानसभा चुनाव होना है। 

Back to top button