महाराष्ट्र: मुब्रा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से टकराया शख्स, दर्दनाक मौत

महाराष्ट्र के मुब्रा रेलवे स्टेशन पर एक युवक की ट्रेन से टक्कर के कारण दर्दनाक मौत हुई है. घटना 21 सितंबर बुधवार की बताई जा रही है. महाराष्ट्र के धुले का रहने वाला रामेश्वर देवरे मुंब्रा स्टेशन पर खड़ा था. अचानक से वह प्लेटफॉर्म के किनारे किसी कारणवश जाकर बैठ गया, तभी प्लेटफार्म पर तेज रफ्तार ट्रेन आई और उसे ठोकर मारी दी. टक्कर इतनी तेज थी कि युवक गोल-गोल घूमकर प्लेटफॉर्म पर दस मीटर दूर जाकर गिरा. पूरा हादसा प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया

https://twitter.com/indrajeet8080/status/1572957450193571842?

राजकीय रेलवे पुलिस के पड़ताल के बाद बताया कि मृतक को मिचली आ रही थी और वह उल्टी करने के लिए प्लेटफॉर्म के किनारे गया था. इस दौरान उसने इस तरफ ध्यान ही नहीं दिया कि दूसरी तरफ से तेजी से लोकल ट्रेन आ रही थी. बताया जा रहा है कि इस हादसे में मात्र तीन से चार सेकेंड का ही समय मिला, ट्रेन तेजी से टक्कर मारते हुए निकल गई. युवक जब दूर गिरा तो लोग कुछ समझ पाए. उसे तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया

देवरे, धुले के वडजई गांव का रहने वाला था और अपनी बड़ी बहन, छोटे भाई और माता-पिता के साथ रहता था. बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाला देवरे सरकारी नौकरी की तैयारी में था और इसके लिए वह अग्निपथ योजना के बारे में जानकारी जुटा रहा था.

Back to top button