महाराष्ट्र चुनाव: बीड के निर्दलीय उम्मीदवार बालासाहेब शिंदे की मौत
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव खत्म हो गया है। शाम 6 बजे सभी 288 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया। चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित होंगे। सभी सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ। हालांकि, बीड विधानसभा सीट पर एक अनहोनी हो गई।
बीड के निर्दलीय प्रत्याशी बालासाहेब शिंदे की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक के कारण उनकी जान चली गई। पुलिस ने इस मामले में अधिक जानकारी दी है।
वोट डालने का इंतजार कर रहे थे बालासाहेब शिंदे
पुलिस ने बताया कि बुधवार को बालासाहेब एक मतदान केंद्र पर वोट देने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। लाइन में ही उनको हार्ट अटैक आ गया। बालासाहेब को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
लाइन में आया हार्ट अटैक
बालासाहेब शिंदे वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। लाइन में खड़े रहने के दौरान वो अचानक चक्कर खाकर जमीन पर गिर पड़े। उन्हें बीड के काकू नाना अस्पताल ले जाया गया। फिर समर्थक उन्हें छत्रपति शंभाजी नगर अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
क्या करेगा चुनाव आयोग?
लोक प्रतिनिधित्व कानून के अनुसार, अगर चुनाव के दौरान किसी उम्मीदवार की मौत हो जाती है तो धारा 52 के तहत संबंधित सीट पर मतदान स्थगित किया जा सकता है।