महाराष्ट्र: तय समय से ज्यादा देर तक बार खुला रखने के आरोप में आठ गिरफ्तार

अधिकारी ने कहा कि एक इंस्पेक्टर, सहायक इंस्पेक्टर और दो बीट मार्शल को इस मामले में निलंबित कर दिया गया है। जब पुलिस से वीडियो में लोगों के हाथों में नशीली दवाओं जैसे पदार्थ देखे जाने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इसकी जांच जारी है।

महाराष्ट्र के पुणे में एक बार को तय समय से ज्यादा देर तक खुला रखने के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसी के साथ चार पुलिस कर्मियों को भी निलंबित कर दिया गया। एक अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। एक वीडियो के जारी होने के बाद ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी।

इस वीडियो में पुणे के फर्ग्युसन कॉलेज कॉलेज रोड पर स्थित एक बार में कुछ लोगों को नशीली दवाओं जैसे पदार्थ के साथ देखा गया था। पुलिस के अनुसार, बार रविवार की सुबह पांच बजे तक खुला था। यहां तय समय से ज्यादा देर तक शराब बेचा गया। पुणे में रात के डेढ़ बजे तक बार और पब को खुला रखने की अनुमति है।

वीडियो जारी होने के बाद की गई कार्रवाई
पुणे पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा, “हमने लिक्विड लेजर लाउंज (एल3) के मालिक और कर्मचारी समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।” गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188, महाराष्ट्र पुलिस एक्ट, महाराष्ट्र निषेध अधिनियम और रिगरेट और अन्य तंबाकु उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी ने कहा, “एक इंस्पेक्टर, सहायक इंस्पेक्टर और दो बीट मार्शल को इस मामले में निलंबित कर दिया गया है।” जब पुलिस से वीडियो में लोगों के हाथों में नशीली दवाओं जैसे पदार्थ देखे जाने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “हम इसकी जांच कर रहे हैं।”

पुणे के सांसद और केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, “तत्काल निलंबन की कार्रवाई की गई है। पुलिस आयुक्त को भी नार्कोटिक के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।” उन्होंने कहा, “सभी कॉलेजों, पब और होटलों में कड़ी कार्रवाई करते हुए तलाशी ली जाए। पुलिस के जड़ तक जाकर देखना चाहिए कि शहर में नशा कैसे उपलब्ध हो रहा है।”

Back to top button