महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जल्द, ऐसे कर पाएंगे चेक
महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) जल्द ही कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है. छात्र जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों mahresult.nic.in और mahahsscboard.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. यह परीक्षा मार्च में आयोजित की गई थी. महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले लगभग 26 लाख छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://mahahsscboard.in/ के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं. छात्र आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in और mahresult.nic.in पर अपने रोल नंबर का इस्तेमाल करके अपने स्कोर को चेक कर सकते हैं.
Maharashtra SSC HSC Result 2024 ऐसे करें चेक
महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर Maharashtra SSC HSC Result 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
अपना रोल नंबर और माता का नाम जैसे आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करके ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें.
आपका महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
रिजल्ट चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसे सेव करें.
महाराष्ट्र बोर्ड SSC, HSC के लिए क्या है पासिंग क्राइटेरिया
महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं में पासिंग ग्रेड प्राप्त करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 35% अंक हासिल करने होंगे. इसमें सभी विषयों मुख्य और वैकल्पिक दोनों के लिए थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षा शामिल हैं.
पिछले साल महाराष्ट्र SSC कक्षा 10वीं में इतने लोग हुए थे शामिल
पिछले साल महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 93.83% प्रतिशत छात्र पास हुए थे. इसमें कुल 15,29,096 छात्र उपस्थित हुए, जिसमें से 14,34,898 छात्रों ने सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण की है. टॉप परफॉर्मेंस करने वाले डिवीजन लातूर थे, उसके बाद औरंगाबाद, कोंकण, पुणे, अमरावती और मुंबई रहे.
पिछले साल महाराष्ट्र बोर्ड HSC में पास प्रतिशत
वर्ष 2023 में आयोजित महाराष्ट्र कक्षा 12वीं यानी HSC में कुल पास प्रतिशत 91.25% रहा. यह वर्ष 2022 की तुलना में थोड़ा कम है. इस परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया था. लड़कों के लिए 89.14% की तुलना में 94.73% पास दर रही है.