महाराष्ट्र: सड़कों से हटेंगी 15 साल पुरानी रोडवेज बसें
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हर विभाग के अगले 100 दिन की योजना पर चर्चा की। सीएम फडणवीस ने राज्य परिवहन निगम से 15 साल पुरानी रोडवेज बसों को हटाने का आदेश दिया। इसके साथ ही 13 हजार से अधिक पुराने सरकारी वाहनों को हटाने का एलान किया। सीएम ने कहा कि पुरानी बसों को हटाकर राज्य परिवहन निगम में एलएनजी और सीएनजी बसें लाई जाएंगीं।
महाराष्ट्र में बढ़ते सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए सीएम देवेंद्र फडणवीस ने काम शुरू कर दिया है। सीएम फडणवीस ने राज्य परिवहन निगम से 15 साल पुरानी रोडवेज बसों को हटाने का आदेश दिया है। इसके साथ ही 13 हजार से अधिक पुराने सरकारी वाहनों को हटाने का एलान किया। सीएम ने कहा कि पुरानी बसों को हटाकर राज्य परिवहन निगम में एलएनजी और सीएनजी बसें लाई जाएंगीं।
सह्याद्रि गेस्ट हाउस में एक समीक्षा बैठक के दौरान सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हर विभाग के अगले 100 दिन की योजना पर चर्चा की। सीएम ने सड़क सुरक्षा पर जोर दिया। साथ ही सड़क हादसों को रोकने और उनकी जांच के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल करने की जरूरत बताई। बैठक में गूगल के साथ हुए समझौते पर भी चर्चा की गई। अधिकारियों ने बताया कि बैठक में परिवहन क्षेत्र में सुरक्षा अभियानों के संचालन और विभाग की दक्षता को बेहतर करने के उपायों पर चर्चा की गई। इसके साथ ही परिवहन, बंदरगाह और महाराष्ट्र हवाई अड्डा विकास प्राधिकरण सहित अन्य विभागों के काम की समीक्षा की गई।
बैठक में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री धनंजय मुंडे, सांस्कृतिक मामलों के मंत्री आशीष शेलार, ग्रामीण विकास मंत्री जयकुमार गोरे, कपड़ा मंत्री संजय सावकारे और परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक, मुख्य सचिव सुजाता सौनिक, परिवहन आयुक्त विवेक भीमनवार उपस्थित थे।
हवाईअड्डा परियोजनाओं की समीक्षा की थी
इससे पहले सीएम फडणवीस ने रत्नागिरी, शिरडी, अमरावती (बेलोरा), पुरंदर, कराड, चंद्रपुर (मोरवा), सोलापुर, धुले, फलटन, अकोला और गढ़चिरौली में चल रही हवाईअड्डा परियोजनाओं की समीक्षा की थी। उन्होंने जीएमआर नागपुर के लिए 786.56 हेक्टेयर भूमि से संबंधित एमओयू पर चर्चा की, जिसमें मिहान क्षेत्र में एक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा भी शामिल है। उन्होंने कहा था कि राज्य में हवाई कनेक्टिविटी में सुधार की काफी गुंजाइश है। हवाई कनेक्टिविटी में सुधार के लिए राज्य सरकार और केंद्र हर संभव सहायता प्रदान करेंगे।