पितृ दोष से छुटकारा पाने का अच्छा अवसर है महाकुंभ, जरूर करें ये उपाय

माना जाता है कि यदि पितृ नाराज हो जाएं, तो ऐसे में जातक की कुंडली में पितृ दोष लग सकता है। इससे उस व्यक्ति को जीवन में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में महाकुंभ पितृ दोष के मुक्ति पाने का भी एक बेहतर अवसर है। ऐसे में यदि आप महाकुंभ जाने का मन बना रहे हैं, तो इसके लिए वहां पितृ दोष से मुक्ति के लिए भी कुछ उपाय कर सकते हैं।

मिलेगी पितृ दोष से मुक्ति

पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए आप महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में संगम तट के किनारे गंगा स्नान के बाद श्राद्ध कर्म कर सकते हैं। इससे पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है और जातक का पितृ शांत होते हैं। जिससे आपको पितृ दोष से राहत मिल सकती है।

जरूर करें ये काम

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, महाकुंभ में स्नान करने मात्र से साधक को कई अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। वहीं पितृ दोष से मुक्ति के लिए महाकुंभ में स्नान करने के दौरान थोड़ा-सा गंगाजल हाथ में लें और पितरों को इसे अर्पित कर प्रणाम करें। साथ ही अपनी गलतियों के लिए क्षमा याचना मांगे। ऐसा करने से आपको पितृ दोष से राहत मिल सकती है।

मिलेगी पितरों की कृपा

महाकुंभ में स्नान के दौरान सूर्य देव को भी जल अर्पित करें और हाथ जोड़कर नमस्कार करें। इसी के साथ महाकुंभ में आए हुए साधु-संतों की सेवा करें और उनके सानिध्य में कुछ समय बिताएं। ऐसा करने से पितृ प्रसन्न होते हैं और आपके ऊपर अपनी दया दृष्टि बनाए रखते हैं।

करें इन चीजों का दान

पितरों की कृपा प्राप्ति के लिए आप अपने सामर्थ्य के अनुसार, दान-पुण्य भी जरूर करें। इसके लिए आप महाकुंभ में सोन-चांदी और अन्न का दान कर सकते हैं। इसी के साथ आप महांकुभ में गरीब व जरूरतमंद लोगों में गर्म कपड़ों का भी दान कर पितृ दोष से राहत पा सकते हैं।

Back to top button