महाकुंभ 2025: हवाई भ्रमण करने के लिए शुरू हुई हेलीकॉप्टर सेवा

महाकुंभ के पूरे मेला क्षेत्र को हेलीकॉप्टर से भी देखा जा सकता है। आठ मिनट की इस उड़ान के लिए तीन हजार रुपए खर्च करने होंगे।

महाकुंभ आने वाले श्रद्धालु हेलीकॉप्टर से पूरे मेला क्षेत्र को देख सकेंगे। इसके लिए उन्हें आठ मिनट के तीन हजार रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अरैल टेंट सिटी के पास हेलीपैड बनाया गया है। इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग की जा सकेगी। यह जानकारी पर्यटन मंत्री एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बृहस्पतिवार को दी।

पर्यटन मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (यूपीएसटीडीसी) महाकुंभ में पैरा मोटरिंग, हॉट एयर बैलूनिंग, अखाड़ा वॉक व कल्पवासी क्षेत्र भ्रमण की सुविधा दे रहा है। 40 से 50 करोड़ श्रद्धालुओं वाले इस महाकुंभ को आध्यात्मिकता के साथ ही डिजिटल व्यवस्थाओं से भी युक्त किया गया है। मोबाइल एप पर ट्रेन-बस और रुकने के लिए होटलों की सारी जानकारी मिल सकेगी। कुंभ सहायक चैट बॉट से भी सभी जानकारी मिलेगी। क्यूआर कोड स्कैन करके किसी भी साइट की जानकारी की जा सकेगी। फर्जी वेबसाइट से बचाने के लिए वेब सिक्योरिटी ऑडिट भी कराया गया है।

मंत्री ने बताया कि प्राइवेट वाहनों के लिए 100 स्थानों पर पांच लाख से अधिक वाहन क्षमता की पार्किंग बनाई गई है। किसी को भी एक किमी से ज्यादा नहीं चलना पड़ेगा। अलग-अलग स्थानों पर 4000 की क्षमता की टेंट सिटी तैयार है। डोम सिटी जैसी आधुनिक सुविधाओं के साथ ही रैन बसेरे की पर्याप्त व्यवस्था है। 1500 रुपये की डारमेट्री से लेकर 70 हजार प्रतिदिन किराए पर डोमसिटी उपलब्ध होगी। इस दौरान प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश मेश्राम, विशेष सचिव पर्यटन ईशा प्रिया, विशेष सचिव संस्कृति रवीन्द्र कुमार, यूपीएसटीडीसी की एमडी सान्या छाबड़ा उपस्थित थे।

कुंभ में डुबकी लगाएगी कैबिनेट
पर्यटन मंत्री ने कहा कि कुंभ में कैबिनेट की बैठक होगी और पूरी कैबिनेट डुबकी भी लगाएगी। जल्द ही इसकी तिथि की जानकारी दी जाएगी। यहां आने वाला हर व्यक्ति एक ब्रांड एंबेसडर बनकर जाएगा। प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने बताया कि 10 हजार की क्षमता वाले एक बड़े, दो-दो हजार की क्षमता वाले तीन छोटे व 20 अन्य मंचों से 45 दिनों तक लगातार नामचीन, स्थानीय कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। सांस्कृतिक धरोहरों, स्मारकों पर आधारित लघु फिल्मों का प्रदर्शन होगा। ओडीओपी प्रदर्शनी के साथ ड्रोन शो भी कराया जाएगा।

Back to top button